सुनंदा मर्डर केस की फाइनल रिपोर्ट 8 हफ्तों के अंदर जमा करे पुलिस: HC

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। साथ ही दिल्ली पुलिस से इस मामले में 8 हफ्तों के अंदर फाइनल चार्जशीट दायर करने का आदेश दिया है। इससे पहले भी कोर्ट ने इस मामले की जांच में देरी के कारण पुलिस को फटकार लगाई थी। आपको बता दें कि सुनंदा पुष्कर की मौत 2014 में हुई थी, लेकिन अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले में रिपोर्ट नहीं दी गई है।
क्या कहा था कोर्ट ने ?
पिछले महीने ही दिल्ली हाईकोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि, "हम जानना चाहते हैं कि पुलिस कहां तक पहुंची है?" जस्टिस जीएस नतानी की अध्यक्षता वाली बैंच ने कहा था कि, "सुनंदा पुष्कर की मौत 2014 में हुई, लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है।" इसके आगे हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था कि, "आप इस मामले को पेचिदा बना रहे हैं, जबकि ये मामला भी बाकी मामलों की तरह ही है। हम जानना चाहते हैं कि इन 3 सालों में क्या हुआ?"
पुलिस ने क्या कहा था?
हाईकोर्ट के इस सवाल पर दिल्ली पुलिस का कहना था कि फॉरेंसिक लैब में सारे नमूने भेज दिए गए हैं, लेकिन वहां से अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आ पाई है, जिस वजह से इस मामले में देरी हो रही है। पुलिस की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कहा था कि इस मामले में कई एजेंसियां शामिल हैं, जिसमें AIIMS भी है। उनका कहना था कि जांच के लिए कई नूमूने AIIMS भेजे गए हैं और जल्द ही इसकी रिपोर्ट आने वाली है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में स्वामी ने CBI के अंडर में SIT से जांच करवाने की मांग की है। स्वामी ने आरोप लगाया था कि इस मामले की जांच करने में जानबूझकर देरी की गई, जो ज्यूडिशियल प्रोसेस पर एक धब्बा है। इस मामले में स्वामी ने 6 जुलाई को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की थी।
कब हुई थी सुनंदा पुष्कर की मौत?
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की लाश 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के फाइव स्टार होटल के एक कमरे में पाई गई थी। सुनंदा की जब मौत हुई, उस वक्त वो 52 साल की थी और शशि थरूर कांग्रेस सरकार में मिनिस्टर थे। सुनंदा शशि थरूर की तीसरी पत्नी थी। सुनंदा की मौत ने कई सवाल भी खड़े किए, लेकिन आज तक ये सिर्फ मिस्ट्री ही बनी हुई है।
Created On :   21 Sept 2017 12:40 PM IST