शहर में नहीं थम रही चेन स्नेचिंग की वारदात

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:43 AM IST
शहर में नहीं थम रही चेन स्नेचिंग की वारदात
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में चेन लुटेरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह पहले थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर लुटेरों ने एक युवती की चेन लूट ली थी, उसका खुलासा हुआ भी नहीं कि एक और वारदात सामने आ गई है।
गौरतलब है कि विजय नगर थानांतर्गत बाइक सवार दो लुटेरों ने एक युवती की सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने बताया कि भोपाल की रहने वाली प्राची अपने मामा के घर आई थी। प्राची अपनी बहन ,सौम्या के साथ एमपी ऑनलाइन के कार्यालय गई थी। एसबीआई परिसर के पास पहुंचने पर बाइक सवार दो युवक आए और प्राची के गले से चेन लूटकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   25 July 2017 8:38 AM IST
Next Story