आज 20 दिन बाद होगा कुख्यात अपराधी आनंदपाल का अंतिम संस्कार

डिजिटल डेस्क,जयपुर। करीब डेढ़ साल से लम्बी फरारी के बाद 24 जून को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा।
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एनआरके रेड्डी ने बताया कि मृतक आनंदपाल सिंह के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गये हैं। आनंदपाल सिंह के शव का अंतिम संस्कार नागौर जिले के सांवराद गांव में किया जाएगा, यह उसका पैतृक गांव था।
शुक्रवार सुबह गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने पुलिस मुठभेड़ प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को खारिज करते हुए संकेत दे दिये थे कि मानवाधिकार आयोग की ओर से दिये गये आदेश के अनुसार अगर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार चौबीस घंटे में नहीं किया, तो सरकार अपने स्तर पर अंतिम संस्कार करने के लिए आगे बढ़ेगी। गौरतलब है कि मृतक के परिजन और राजपूत समाज के संगठन पुलिस मुठभेड़ प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने तक अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था।
Created On :   14 July 2017 9:09 AM IST