ये बच्ची रो रही खून के आंसू, पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

This baby crying tears of blood, the help of PM Modi
ये बच्ची रो रही खून के आंसू, पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार
ये बच्ची रो रही खून के आंसू, पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद. हैदराबाद में रहने वाली तीन साल की अहाना खून के आंसू रो रही है। दरअसल अहाना को एक गंभीर बीमारी है, जिससे जब भी वो रोती है तो उकी आखों से पानी के साथ-साथ खून भी आता है। वहीं उसके घरवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

अहाना की हालत देख घरवाले और डॉक्टर दोनों परेशान हैं। अहाना का इलाज कर रही डॉक्टर ने बताया कि आहना को हेमाटिड्रोसिस नाम की बीमारी है। इसमें पसीना आने और आंसू आने पर खून भी आता है। डॉक्टर के मुताबिक इलाज के बाद आहना की हालत पहले से तो बेहतर है लेकिन अभी भी गंभीर है।

आहना के पिता मोहम्मद अफजल ने कहा कि जब वो डॉक्टर से पूछते हैं कि क्या इसका कोई स्थाई इलाज है तो वे कुछ नहीं कहते यानी उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होता।

अफज़ल बताते हैं, ‘अहाना को अब कई बार सप्ताह में पांच बार तक इस समस्या का सामना करना पड़ जाता है। इसके साथ ही वो अचेत हो जाती है, दौरे भी पड़ने लगते हैं।’ अहाना की मां नाज़िमा कहती हैं, ‘मेरी बेटी जब मुझसे पूछती है कि उसके खून क्यों बह रहा है तो मेरे पास इसका कोई ज़वाब नहीं होता।’ ख़बर के मुताबिक अहाना के माता-पिता अब बेटी की इस असामान्य बीमारी का ख़र्च नहीं उठा पा रहे हैं।क्योंकि वो पहले ही कर्ज़ के बोझ से दब चुके हैं। ऐसे में कुछ परोपराकारी संगठन उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।वहीं अफजल ने कहा, ‘मैं सीएम केसी राव और मोदी जी से मदद की गुहार लगाता हूं।’

Created On :   8 July 2017 9:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story