प्रयागराज में गंगा में डूबी दो लड़कियां

Two girls immersed in Ganga in Prayagraj
प्रयागराज में गंगा में डूबी दो लड़कियां
प्रयागराज में गंगा में डूबी दो लड़कियां

प्रयागराज, 10 मई (आईएएनएस)। प्रयागराज जिले में नवाबगंज पुलिस थानान्तर्गत नेहरा घाट पर शनिवार को तैरने के लिए गंगा में गईं दो किशोरियां डूब गईं।

सपना (14) और नेहा (23) ये दोनों आपस में चचेरी बहनें थीं।

नवाबगंज स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) सुरेश सिंह ने कहा कि दोनों बहनें अपनी मां के साथ थीं। गंगा में तीनों के नहाने के दौरान लड़कियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगी।

जब लड़कियां मदद के लिए चीख-पुकार करने लगीं, तो उनसे थोड़ी ही दूरी पर नहाने वाला एक युवक तुरंत उनके पास तैरकर पहुंचा और किसी तरह से उसने उनकी मां की जान बचाई। इसके बाद जब दोनों लड़कियों को बचाने के लिए उसने दूसरी बार गोता लगाया, तो तब तक लड़कियां पानी के तेज बहाव में बह चुकी थीं।

एसएचओ ने कहा, सूचना मिलते ही हम तुंरत मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान में मदद की। जल पुलिस के विशेषज्ञ गोताखोरों को बच्चियों के डूबे हुए शव को बाहर निकालने के लिए बुलाया गया। शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Created On :   10 May 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story