कुपवाड़ा : सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर

Two infiltrators killed in Kupwara
कुपवाड़ा : सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर
कुपवाड़ा : सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए उन्हे मुंहतोड़ जवाब दिया है। सुरक्षा बलों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। सेना इस इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। 

आतंकियों के घुसपैठ को आसान बनाने के लिए पाकिस्तानी सेना के जवान सीजफायर का उल्लंघन करते हैं। सीजफायर की आड़ में वह आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने की कोशिश करते हैं। इसी सिलसिले में पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात सीजफायर तोड़ते हुए भारी गोलीबारी की शुरुआत की। आपको बता दें कि इसके अलावा पाकिस्तान लगभग 4 दिनों से लगातार फायरिंग कर रहा है।

अरनिया में भी सीजफायर का उल्लंघन

वहीं पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार आधी रात से फायरिंग और भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी जो सुबह तक जारी है। सूत्रों के मुताबिक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले 15 सितंबर को जम्मू और कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन में एक बीएसएफ के जवान की मौत हो गई थी।

Created On :   16 Sep 2017 5:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story