हलवा समारोह में शामिल हुई केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र
- मीठा खाकर बजट की छपाई शुरूआत होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2023-24 के केंद्रीय बजट से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित हलवा समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन शामिल हुई। हलवा समारोह का आयोजन वित्त मंत्रालय में स्थित विशेष प्रिटिंग प्रेस वाले नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में होता है। औपचारिक रूप से मीठा खाकर बजट की छपाई को हरी झंडी दिखाई जाती है।
#WATCH दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित 'हलवा समारोह' में भाग लिया। pic.twitter.com/sAEIXdyEj4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2023
आपको बता दें 1950 तक बजट की छपाई राष्ट्रपति भवन में होती थी, लेकिन उसी साल कुछ लीक हो जाने के बाद इसे मिंटो रोड और बाद में नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ट्रांसफर कर दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार इस बार का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। जनवरी के अंतिम दिन ही उच्च और निम्न सदन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि बजट सत्र के दौरान कुल 27 बैठकें होगी।
आपको बता दें केंद्रीय बजट के दस्तावेज छपाई की शुरूआत के लिए हलवा समारोह का आयोजन किया जाता है, हलवा प्रोग्राम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मीठी शुरुआत के तौर पर हलवा प्रोग्राम एक परंपरागत बजट पूर्व कार्यक्रम है, जिसे बजट दस्तावेज की छपाई शुरू होने से पहले मनाया जाता रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी।
खबरों के मुताबिक गोपनीयता बनाए रखने के लिए सदन में बजट पेश होने से पहले करीब 10 दिनों तक बजट से जुड़े वित्त मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही रहते हैं। जिन पर पूरे दिन इंटेलिजेंस ब्यूरो की निगरानी होती है, यहां तक की वित्त मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारियों को भी अपने परिवार वालों से संपर्क नहीं करने दिया जाता। सीसीटीवी का एक मजबूत नेटवर्क और जैमर उन्हें बाहरी संपर्क से काट कर रखता है।
Created On :   26 Jan 2023 5:44 PM IST