याद आए कुंबले, टूटे जबड़े के साथ उन्मुक्त ने खेली शतकीय पारी
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। साल 2002 का इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज का वो टेस्ट मैच तो आपको याद ही होगा, जिसमें टीम इंडिया के जंबो कहे जाने वाले पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपना जबड़ा टूटने के बाद भी मैदान पर गेंदबाजी की थी। उसी याद को अब दिल्ली के एक बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने ताजा कर दिया है। उन्मुक्त ने टूटे जबड़े की फिक्र किए बिना बल्लेबाजी की और सेंचुरी ठोककर दिल्ली को उत्तर प्रदेश के खिलाफ जीत दिलाई।
दरअसल सोमवार से शुरू हुए विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के ग्रुप बी की टीम दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच बिलासपुर में मैच खेला गया। इस मैच में भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जिता चुके उन्मुक्त ने वो कर दिखाया जो सालों पहले अनिल कुंबले ने किया था। उन्मुक्त ने टूटे जबड़े के साथ मैदान पर उतरने के फैसला किया। उनके इस फैसले से सभी हैरान थे। उन्मुक्त ने 125 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से शानदार 116 रनों की पारी खेली। बता दें कि मैच से पहले नेट पर प्रैक्टिस करते समय समय चंद का जबड़ा टूट गया था, इसके बावजूद भी उन्होंने मैच में खेलने का फैसला किया।
जब टूटे जबड़े के साथ खेले कुंबले
साल 2002 में वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान बैटिंग कर रहे मर्वन डिलॉन की एक बाउंसर अनिल कुंबले को आकर चेहरे पर लग गई और उनके जबड़े से खून आने लगा। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। कुंबले के जबड़े से इतना खून निकल रहा था कि उसे देखकर इस मैच में उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा था। सबको यही लग रहा था कि कुंबले अब नहीं खेलेंगे लेकिन इसके बावजूद वो पट्टी बांधकर मैदान पर आ गए। इसके बाद कुंबले न सिर्फ बॉलिंग की बल्कि ब्रायन लारा जैसे खतरनाक बल्लेबाज का विकेट भी लिया। इस मैच में कुंबले ने 14 ओवर डाले थे। उस दिन कुंबले ने जबड़े के दर्द को अनदेखा कर देश के लिए खेलना बेहतर समझा। इस मैच के बाद जब कुंबले के जबड़े की जांच की गई तो पता चला कि उनके जबड़े में फ्रैक्चर था।
दिल्ली ने जीता मुकाबला
गौरतलब है कि विजय हजारी ट्रॉफी का मुकाबला दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें उन्मुक्त चंद (116) के शतक की बदौलत 6 विकेट पर 307 रन बनाए। जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम उमंग शर्मा (102) के शतक के बावजूद 45.3 ओवरों में 252 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की टीम ने उत्तर प्रदेश को 55 रन से हरा दिया।
Created On :   6 Feb 2018 8:57 AM IST