उप्र : 12 साल के बच्चे की हत्या कर शव जंगल में फेंका
चित्रकूट, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना के अहिरी गांव में शनिवार की शाम एक 12 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के बाद अज्ञात बदमाश उसका शव जंगल में फेंककर फरार हो गए।
मानिकपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सरैंया के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) तपेश मिश्रा ने रविवार को बताया, अहिरी गांव के रामशरण विश्वकर्मा का 12 वर्षीय बेटा धन प्रसाद शनिवार की दोपहर बाद डेढ़ हजार रुपये घर से लेकर साइकिल से परचून की दुकान का सामान खरीदने गया था। जब देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की।
उन्होंने बताया, कुछ चरवाहों की सूचना पर उसका शव गढ़चपा गांव के छेरिहाई के जंगल से बरामद हुआ है, उसकी गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। उसके पास के डेढ़ हजार रुपये गायब थे। ऐसा लगता है कि जान पहचान के लोग उसे लूट के इरादे से जंगल ले गए और रुपये लूटने के बाद राज खुलने के भय से हत्या कर शव फेंककर फरार हो गए।
एसआई ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ लूट और हत्या का मुकदमा दर्जकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
Created On :   26 April 2020 6:30 PM IST