उत्तर प्रदेश : लखीमपुर से बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। यूपी एटीएस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से बब्बर खालसा गैंग के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकियों को यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनके ऊपर आतंकी संगठन बब्बर खालसा के लिए काम करने का आरोप है। पंजाब पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी।
दोनों आतंकियों का सम्बंध पटियाला की नाभा जेल ब्रेक कांड से भी है। दोनों ने इस जेल से 2016 में भागने वाले आतंकियों को असलहा सप्लाई करने और भागने में मदद की थी। इन दोनों पर न्यायालय से वारंट जारी था। सोमवार की रात खीरी पुलिस की मदद से मुकंदपुर जिला नवाशहर, पंजाब में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि 16 अगस्त को यूपी पुलिस ने लखनऊ से बलवंत सिंह को पकड़ा था। पूछताछ में बलवंत ने अमनदीप और हरविंदर के नाम का खुलासा पुलिस से किया था। इसके बाद ही पुलिस ने इन दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। अगस्त में ही यूपी एटीएस ने उन्नाव जिले में बब्बर खालसा के एक और आतंकी जसवंत सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार किया था। वह मर्डर समेत कई मामलों में आरोपी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने बब्बर खालसा पर प्रतिबंध लगा रखा है।
Created On :   19 Sept 2017 3:05 PM IST