वरुण गांधी ने चुनाव आयोग को बताया 'बिना दांत का शेर'

Varun Gandhi said Election Commission is a toothless tiger
वरुण गांधी ने चुनाव आयोग को बताया 'बिना दांत का शेर'
वरुण गांधी ने चुनाव आयोग को बताया 'बिना दांत का शेर'

डिजिटल डेस्क, ऩई दिल्ली। बीजेपी सरकार के नेता अपनी ही पार्टी से बगावत करने पर उतर आए हैं। पहले वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा, अरूण शौरी और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम इस लिस्ट में था। अब इस लिस्ट में बीजेपी के युवा सांसद वरुण गांधी का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने एक बार फिर अपनी पार्टी और सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखलाए हैं। बीजेपी सांसद ने चुनाव आयोग की भूमिका पर कड़े सवाल उठाए। उन्होंने चुनाव आयोग को बिना दांतों और शक्तियों वाला संस्थान कहा है। बता दें कि शुक्रवार को ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग को स्वतंत्र संस्था बताया था। 

वरुण ने कहा, "चुनाव आयोग के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि यह वास्तव में एक बिना दांतों वाला शेर है।" वरुण ने संविधान का हवाला देते हुए कहा, "आर्टिकल 324 के अनुसार चुनाव आयोग का काम चुनाव कराने, चुनाव की प्रक्रिया को नियंत्रित करने का है। क्या सच में ऐसा होता है?" 

वरुण गांधी ने चुनाव आयोग की शक्तियां सीमित होने की बात कहते हुए कहा, "चुनाव आयोग के पास चुनाव संपन्न होने के बाद केस दर्ज करने का भी अधिकार नहीं है। ऐसा करने के लिए आयोग को सुप्रीम कोर्ट के पास जाना होता है।" बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब वरुण गांधी ने बागी तेवर दिखलाए हों। इससे पहले वह रोहिंग्या शरणार्थियों का भी पक्ष ले चुके हैं।

जय शाह के बचाव में आए वरुण गांधी

वरूण गांधी ने शुक्रवार को नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में अमित शाह के बेटे का पक्ष लेते हुए कहा कि कोई आरोप एक शख्स को दोषी नहीं बना देता और लेख के आधार पर निरंकुशतावादी स्थिति नहीं बना लेनी चाहिये। उन्होंने कहा, मेरी व्यापक सामान्य राय है कि सिर्फ इसलिए कि एक शख्स ने एक लेख लिखा है किसी व्यक्ति को दोषी नहीं माना जा सकता। बिना साक्ष्य और बिना उचित अवसर दिए।

वरुण गांधी ने कहा , मेरा मत है कि हर किसी को अपना पक्ष रखने का अधिकार है अगर कोई विसंगति है तब यह अलग मामला है। लेकिन सिर्फ इसलिये कि एक व्यक्ति ने किसी के खिलाफ उंगली उठाई है इस आधार पर कोई दोषी नहीं बन जाता।

Created On :   14 Oct 2017 4:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story