उपराष्ट्रपति चुनाव : नौ उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल, कांग्रेस ने 11 जुलाई को बुलाई बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. पांच अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अंतिम चार दिनों में नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। अब तक न तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपने किसी उम्मीदवार का नाम दिया है और न ही विपक्ष ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम जाहिर किए हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने चार नामांकन पत्र सीधे खारिज कर दिए, क्योंकि उसमें न तो मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति लगाई गई और न ही 15000 रुपए की जमानत राशि जमा कराई गई। इससे ये साबित ही नहीं हो सकाकि वे एक लोकसभा सीट के मतदाता हैं।
वहीं बाकी बचे हुए नामांकन पत्र प्रस्तावक के तौर पर 20 निर्वाचक नहीं होने के कारण जांच की तारीख को 19 जुलाई को खारिज किया जा सकता है। वहीं कांग्रेस ने विपक्षी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर 11 जुलाई को एक बैठक बुलाई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस बैठक के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का नाम साफ हो सकता है।
Created On :   8 July 2017 8:01 AM IST