रिटायरमेंट के बाद राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ऐसी होगी जिंदगी, जानिए

whats the perks and benefits of former president in india pranab mukherjee
रिटायरमेंट के बाद राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ऐसी होगी जिंदगी, जानिए
रिटायरमेंट के बाद राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ऐसी होगी जिंदगी, जानिए

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का राष्ट्रपति भवन में 25 जुलाई को आखिरी दिन है। इसके बाद वह सियासत की उठापटक और भागदौड़ से अलग रिटायरमेंट वाली एक अलग जिंदगी शुरू करेंगे।  क्या आप जानते हैं कि रिटायरमेंट के बाद प्रणब मुखर्जी कहां रहेंगे और उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी ? हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य, तो सबसे पहले जानिए कि अपनी सेवानिवृत्ति के बाद राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी राजधानी स्थित 10 राजाजी मार्ग पर रहेंगे और उन्‍हें 75,000 रुपए की सैलरी समेत कई और लाभ भी मिलेंगे।

अब्दुल कलाम के घर में रहेंगे प्रणब

प्रणब, 10 राजाजी मार्ग स्थित, 11,776 squre फीट के उसी घर में रहेंगे जहाँ कभी स्‍वर्गीय पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम रहा करते थे। अब उस घर को प्रणब मुखर्जी की पसंद और जरूरतों के लिहाज से बदला जा रहा है।

यह अजीब संयोग है कि पहले भारतीय गवर्नर राजगोपालाचारी जब इस बंगले में रहने आए तो वायसरॉय के शान-ओ-शौकत वाले बेडरूम में सो नहीं सके। इसलिए वो गेस्ट रूम में रहने लगे, तब से ये रवायत चली आ रही है। कि जिस पूर्व राष्ट्रपति को ये बंगला मिलता है, वो गेस्ट रूम में ही सोता है।

मिलेंगा रोमिंग फ्री और इंटरनेट वाला टेलीफोन

प्रणब मुखर्जी 10 राजाजी मार्ग पर वह अपना ज्‍यादातर समय पढ़ने और लिखने में बिताएंगे। प्रेसीडेंट इमोल्‍यूमेंट्स एक्ट 1951 के तहत पूर्व राष्‍ट्रपति को पूरी तरह से सज्जित घर मिलता है जिसका किराया उन्‍हें नहीं देना होता है। साथ ही दो टेलीफोन भी मिलेंगे, जिसमें से एक फोन इंटरनेट के लिए प्रयोग होगा और दूसरा मोबाइल फोन बिना नेशनल रोमिंग के होगा इसके अलावा 1 लैंडलाइन फोन भी उन्हें दिया जाएगा।

कार से लेकर फ्री एयर ट्रैवेल भी
पूर्व राष्‍ट्रपति को एक कार, सेक्रेटेरियल स्‍टाफ जिसमें एक निजी सचिव होगा और एक अतिरिक्‍त सचिव होगा। इसके अलावा एक पीए और दो चपरासी भी मिलेंगे। इसके अलावा उन्‍हें हर वर्ष 60,000 रुपए ऑफिस के खर्च के लिए मिला करेंगे। पूर्व राष्‍ट्रपति को मेडिकल और पूरे देश में मुफ्त सफर की भी सुविधाएं मिलती हैं। वह हवाई और रेल यात्रा के लिए सर्वोच्‍च श्रेणी के सफर के हकदार होते हैं और उनके साथ एक सहायक भी सफर में मौजूद रहता है। 

250 लीटर पेट्रोल प्रति महीने

प्रणब को उनकी गाड़ियों के लिए 250 लीटर पेट्रोल प्रति महीने मिलेगा। सरकार की ही तरफ से प्रणब के ड्राइवर को सैलरी भी सरकार की तरफ से ही दी जाएगी। साथ ही देश के पूर्व राष्ट्रपति की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें मुफ्त मेडिकल सुविधा भी मिलेगी।

सैलरी

पूर्व राष्‍ट्रपति को राष्‍ट्रपति रहते जितनी सैलरी मिलती थी उसकी आधी उन्‍हें इस पद से हटने के बाद मिलेगी। इसका मतलब है कि प्रणब मुखर्जी को पद से हटने के बाद 75,000 रुपए बतौर सैलरी मिला करेगी। पूर्व राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल के कार्यकाल में राष्‍ट्रपति की सैलरी को बढ़ाया गया था।

 

 

Created On :   20 July 2017 10:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story