- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Why did BJP take a sigh of relief from the Supreme Court verdict on Jagannath Puri Rath Yatra?
दैनिक भास्कर हिंदी: जगन्नाथ पुरी रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बीजेपी ने क्यों ली राहत की सांस?

हाईलाइट
- जगन्नाथ पुरी रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बीजेपी ने क्यों ली राहत की सांस?
नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाले जाने पर रोक लगाने वाले फैसले को सोमवार को पलट दिया। सुप्रीम कोर्ट से रथयात्रा को अनुमति मिलने पर भारतीय जनता पार्टी ने राहत की सांस ली है। हिंदुत्व की राजनीति की वजह से भाजपा इस मुद्दे को अपनी प्रतिष्ठा से भी जोड़कर देख रही थी। ऐसे में रथयात्रा के पक्ष में फैसला आने के बाद अब भाजपा के खेमे में खुशी की लहर है। पार्टी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार के समय रहते हस्तक्षेप के कारण ही रथयात्रा के पक्ष में फैसला आ सका।
सुप्रीम कोर्ट ने बगैर भीड़ के सावधानियों के साथ 23 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को निकालने की अनुमति दी। ताकि, कोरोना वायरस का प्रसार न हो सके। फैसला आने के बाद भाजपा के खेमे में उत्साह की लहर देखी गई। ओडिशा की पुरी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके और इस मामले के याचिकाकर्ताओं में से एक रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने फैसला आने के बाद जय जगन्नाथ कहते हुए खुशी प्रकट की।
संबित पात्रा ने इस फैसले के पीछे केंद्र सरकार के दखल को भी श्रेय दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, रथयात्रा पर आदेश के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद, जिन्होंने केंद्र सरकार के स्तर से समय से हस्तक्षेप किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रथयात्रा के पक्ष में पैरवी की। उन्होंने कोर्ट के सामने तर्क रखते हुए कहा, सदियों की परंपरा को रोका नहीं जा सकता, करोड़ों लोगों की आस्थाएं जुड़ीं हैं। भगवान जगन्नाथ कल (23 जून) को नहीं आए तो फिर परंपराओं के अनुसार 12 साल तक नहीं आएंगे।
केंद्र सरकार की तरफ से तुषार मेहता ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि यात्रा के आयोजन को लेकर सतर्कता बरती जाएगी। बगैर भीड़ के आयोजन होगा, जिससे कोविड 19 फैलने का खतरा नहीं होगा। सॉलीसिटर जनरल के तर्क और पूरे मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने सशर्त रथयात्रा को निकाले जाने की अनुमति दे दी। भाजपा सूत्रों का कहना है कि केंद्र की ओर से इस मामले में समय रहते सॉलीसिटर जनरल के स्तर से दखल दिए जान के कारण फैसला हो सका। इससे भगवान जगन्नाथ के श्रद्धालु भाजपा से खुश होंगे।
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर भाजपा कितनी गंभीर थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने पुरी के राजा गजपति महाराज दिब्य सिंह देब से बात कर आश्वासन दिया था कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर साथ है। वहीं सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के पहले ही भाजपा के ओडिशा प्रदेश उपाध्यक्ष समीर मोहंती ने ट्वीट कर उम्मीद जताई थी कि भगवान जगन्नाथ के श्रद्धालुओं की भावनाओं पर विचार कर अदालत फैसला सुनाएगी।
मोहंती ने भी केंद्र सरकार के दखल की सराहना करते हुए कहा था, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस साल महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथयात्रा की सदियों पुरानी परंपरा को जारी रखने की अनुमति देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय की पीठ के सामने तर्क दिया है। मैं आश्वस्त हूं कि सुप्रीम कोर्ट साढ़े चार करोड़ ओडिशावासियों और भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को देखते हुए फैसला देगा।
भाजपा के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ीं हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की कोशिशों के बाद जिस तरह से यात्रा पर लगी रोक हटी, इससे हिंदू समाज में खुशी की लहर है। इसमें हम राजनीति नहीं सनातन हिंदू धर्म का हित देख रहे हैं।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 138 अंक की गिरावट, निफ्टी 16,200 के करीब बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज (18 मई 2022, बुधवार) दलाल स्ट्रीट में तेजड़िये एवं मंदड़ियों के मध्य प्रभुत्व का भीषण संघर्ष देखने को मिला तथा इसके बीच देश का शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों यानी कि 0.20 % की हानि के साथ 54208.53 पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 19 अंक गिरावट के साथ 16240.30 के स्तर पर समाप्ति दी।
प्रारंभिक बढ़त गवां बैंक निफ्टी भी 138 अंक टूट 34163.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप एवं स्माल कैप आधे प्रतिशत की आरंभिक बढ़त के पश्चात सतही बंद हुए। क्षेत्र विशेष में निफ्टी फार्मा एवं एफएमसीजी दोनों ने तेजी में क्रमशः एक एक प्रतिशत का योगदान दिया। निफ्टी रियलिटी, निफ्टी पीएसई में क्रमशः 1.75% तथा 1.73 ℅ की हानि रही।
निफ्टी के शेयरों में प्रमुख बढ़त टाटा कन्ज़्यूमर, सिप्ला एवं अडानी पोर्ट में देखी गयी। पावर ग्रिड,बीपीसीएल एवं टेक महिंद्रा में प्रमुख गिरावट रही। दैनिक चार्ट में निफ्टी बियरिश कैंडल बना बंद हुआ।हालांकि पूरे दिन के दौरान निफ्टी 16200 के स्तर की रक्षा में सफल रहा।
कल साप्ताहिक कटान के दिन निफ्टी में तीव्र उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। ट्रेन्ड के विरुद्ध ट्रेड करना लघु अवधि के ट्रेडर्स के लिए लाभकारी सिद्ध नहीं हो सकता है। वॉल्यूम अध्ययन के आधार पर 16100 तथा 16100 तात्कालिक सपोर्ट हो सकते हैं। दैनिक समयावधि आधार में एमएसीडी तथा आरएसआई अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
समय चक्र संभावना के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि निफ्टी 27 मई तक अत्याधिक उतार चढ़ाव देख सकता है। बोलिंगर बैंड आने वाले दिनों में निफ्टी के 16650 स्तर के एक शक्तिशाली बाधा होने का संकेत दे रहा है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33400 एवं रेसिस्टेन्स 35000 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 230.63 अंक ऊपर 54549.10 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 66.30 अंक ऊपर 16325.60 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सेना प्रमुख जमीनी हालात का जायजा लेने लेह, कश्मीर का दौरा करेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: सीपीईसी में चीनी कंपनियों को अनुचित लाभ व भ्रष्टाचार से पाकिस्तानियों में नाराजगी
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : फिर अन्य प्रदेशों की ओर लौटने लगे परेशान प्रवासी मजदूर
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन ने आखिरकार स्वीकार किया, उसने भारत से संघर्ष में 20 से कम सैनिक गंवाए
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने पुरी रथ यात्रा की सशर्त अनुमति दी