पटना : प्रेमिका के साथ वीडियो चैट के दौरान प्रेमी ने किया सुसाइड

young man suicide by firing during video chatting with girlfriend
पटना : प्रेमिका के साथ वीडियो चैट के दौरान प्रेमी ने किया सुसाइड
पटना : प्रेमिका के साथ वीडियो चैट के दौरान प्रेमी ने किया सुसाइड

डिजिटल डेस्क, पटना। पटना जिले के बेउर थाना क्षेत्र के साईंचक इलाके में एक युवक ने प्रेमिका के साथ वीडियो चैटिंग के दौरान खुद को गोली मार ली। पुलिस उप अधीक्षक रमाकांत प्रसाद के मुताबिक मरने वाले की पहचान विकास उर्फ बंटी (19) के रूप में की गई है। बता दें कि रविवार की देर रात 2:38 बजे युवक ने आत्महत्या कर ली। बेउर के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने मौका-ए वारदात से एक रिवाल्वर, मैगजीन और एक खोखा बरामद किया है। 

 

वीडियो चैट के दौरान मारी गोली

 

पुलिस ने बंटी के पर्स से एक लेटर भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, जिस वक्त बंटी ने खुद को गोली मारी, उसके परिजन वैशाली जिले स्थित अपने पैतृक घर गए हुए थे। घरवालों को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह 10 बजे हुई। प्रेमिका बंटी की दूर की रिश्तेदार भी है। बताया जा रहा है कि उसने प्रेमिका को कहा कि अगर उसने उसे छोड़ा तो वह खुद को खत्म कर लेगा। यहां तक कि बंटी ने कहा कि मेरी शादी जबरन कराई जा रही है जो मैं नहीं करूंगा। इसके बाद उसने प्रेमिका से आखिरी बार चेहरा दिखाने को कहा। इसी बीच उसने रिवाल्वर दिखाई और अपनी कनपटी पर तान ली।


प्रेमिका ने दोस्त को दी जानकारी

 

बंटी ने कहा कि मैं खुद को गोली मार लूंगा। इतना कहने के बाद उसने ट्रिगर दबा दिया। घटना के बाद तत्काल प्रेमिका ने एक दोस्त सौरभ को कॉल कर कहा कि लगता है बंटी ने खुद को गोली मार ली है। सूचना मिलते ही सौरभ ने बंटी के भाई चंदन को जानकारी दी। सोमवार की अगली सुबह दोनों ने घर के दरवाजे को खोलने की कोशिश की। जिसके बाद छत के रास्ते दोनों घर में घुसे और देखा कि बंटी का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा है।  


 

पुलिस कर रही घटना की जांच

 

घटना के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने विकास के मोबाइल को जब्त कर लिया है। सभी कॉल रिकॉर्डिंग से लेकर वाट्सएप और मैसेंजर पर आए मैसेज को पुलिस खंगाल रही है। प्राथमिक जांच में पुलिस को प्रेमिका और बंटी के कई मैसेज मिले हैं। परिजन द्वारा शिकायत किए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।   

Created On :   31 Jan 2018 9:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story