SCO Summit: पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रविवार 31 अगस्त को तियानजिन में आयोजित SCO समिट में करेंगे द्विपक्षीय बैठक

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रविवार 31 अगस्त को तियानजिन में आयोजित SCO समिट में करेंगे द्विपक्षीय बैठक
  • हम इस यात्रा को बहुत महत्व देते हैं और यह बहुत सफल होगी-शू फेइहोंग
  • पीएम मोदी की चीन यात्रा बहुत महत्वपूर्ण होगी
  • SCO एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रविवार 31 अगस्त को तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने 21 अगस्त को कहा था कि पीएम मोदी की तियानजिन यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने और विकास में नई गति प्रदान करेगी। पीएम मोदी की यात्रा को सफल बनाने के लिए दोनों देशों का एक कार्य समूह कड़ी मेहनत कर रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें SCO एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना 15 जून, 2001 को शंघाई में हुई थी। SCO के सदस्य देशों में चीन, रूस, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ईरान और बेलारूस शामिल हैं।

पीएम मोदी का चीन दौरा राष्ट्रपति शी के निमंत्रण पर हो रहा है। पीएम मोदी का ये चीन दौरा सात सालों के बाद हो रहा है। आपको बता दें जून 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारतीय पीएम की पहली यात्रा होगी। मोदी -जिनपिंग दोनों नेताओं की मुलाकात पिछले साल 2024 में रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी।

भारत और चीन के बीच लगभग 3500 किलोमीटर लंबी एलएसी पर गश्त को लेकर समझौते के बाद चार साल पुराने सीमा विवाद खत्म होने के कारण यह द्विपक्षीय वार्ता संभव हो सकी थी। आपको बता दें कुछ दिन पहले 19 अगस्त को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने 31 अगस्त से शुरू होने वाले दो दिवसीय SCO शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग का निमंत्रण और संदेश सौंपा था।

Created On :   28 Aug 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story