Anil Ambani Bank Fraud: ईडी ने अनिल अंबानी को जारी किया नोटिस, अदालत की अनुमति के बिना नहीं जा सकते देश से बाहर

ईडी ने अनिल अंबानी को जारी किया नोटिस, अदालत की अनुमति के बिना नहीं जा सकते देश से बाहर
  • अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें
  • तीन हजार करोड़ बैंक फ्रॉड के लगे आरोप
  • अंबानी को देश से बाहर जाने के लिए कोर्ट से लेनी होगी अनुमति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस समूह के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। अनिल अंबनी कोर्ट की अनुमित के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। ये नोटिस 3,000 करोड़ रुपये से जुड़े कथित तौर पर लोन फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जारी किया गया है।

इसके पहले ईडी ने उनकी कंपनियों पर छापेमारी की कार्रवाई गई थी। उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। साथ ही एक केंद्रीय एजेंसी के द्वारा नोटिस जारी किया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई हैं।

दूसरी जगह भेजे पैसे

ईडी को शुरूआती जांच में पाया गया है कि अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों ने एक योजना के मध्यम से सरकारी पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया था और बैंकों को धोखा दिया था। ये मामला 2017 से 2019 के बीच का बताया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने यस बैंक से करीब तीन हजार करोड़ रुपये का लोन लिया था, लेकिन जिस काम के लिए पैसे लिए थे, उन्हें गलत तरीके से दूसरी जगह भेज दिए गए थे।

कंपनी और बैंक अधिकारियों के बीच साठगांठ

अधिकारियों ने बताया कि ये लोन मिलने से पहले अंबानी ने यस बैंक के प्रमोटरों से संबंधित कंपनियों को पैसे भेज दिए गए थे। इससे अधिकारियों को शक पैदा हुआ कि लोन देने वाली कंपनियों और बैंक अधिकारियों के बीच कोई साठगांठ हुई है। यानि ये मामला रिश्वत या फिर फेवर का हो सकता है।

ईडी के अधिकारी अब अनिल अंबानी की कंपनियों और येस बैंक के प्रमोटरों के बीच रिश्तें की जांच कर रहे हैं। इस जांच में अब तक ये सामने आया है कि लोन देने के वक्त नियमों का सही से पालन नहीं किया गया है। साथ ही पाया गया है कि कई डॉक्यूमेंट पुरानी तारीख में बनाए गए हैं। इसके अलावा बिना पूरी पड़ताल के निवेश किए गए हैं। इससे बैंक की लोन नीति का उल्लंघन हुआ है।

Created On :   1 Aug 2025 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story