दुर्घटना: पन्ना जिले में सड़क हादसा, पीछे से एक कार ने दूसरी कार को मारी ठोकर

पन्ना जिले में सड़क हादसा, पीछे से एक कार ने दूसरी कार को मारी ठोकर
  • देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा
  • दोनों कार की आप में टक्कर
  • वाहन सवार लोग घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बडागांव मोड के पास हाईवे मार्ग में पीछे से आ रही एक कार द्वारा दूसरी कार को ठोकर मारकर र्दुघटनाग्रस्त कर दिया गया है। घटना को लेकर फरियादी अखिलेश पिता तुलसीदास त्रिपाठी उम्र 21 वर्ष निवासी भिलसांय थाना देवेन्द्रनगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह भिलसांय ग्राम में रहते हैं तथा पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करते हैं। दिनांक 13 मई को वह अपनी कार क्रमांक एमपी-35-जेडए-4731 से अपनी मां भूरी शर्मा, बहिन निशा एवं शशिकांत गर्ग के साथ पन्ना से अपने गांव भिलसांय आ रहा था।

शाम को करीब सात बजे जैसे ही बडागांव मोड के पास पहुंचे तभी पन्ना की ओर से आ रही कार क्रमांक यूपी-93-एसी-0466 के चालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक अपना वाहन चलाते हुए हमारी कार को पीछे से ठोकर मार दी जिससे उसकी कार पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई।

र्दुघटना में टक्कर लगने से उनका सिर सीट में पीछे तरफ लग जाने से सिर में दर्द है बहिन निशा शर्मा के सिर में पीछे तरफ से सीट लग जाने से सूजन व चोट आ गई है। घटना के बाद कार चालक अपनी कार को लेकर भाग गया।घटना रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 279, 337 व मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Created On :   15 May 2024 12:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story