अफगानिस्तान: तालिबान सरकार में शामिल विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी का आगरा दाैरा कैंसिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में शामिल विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी का आगरा दाैरा कैंसिल हो गया है। पुलिस प्रशासन ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद फिर से किसी कार्यक्रम की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी रविवार सुबह आगरा आने वाले थे। अफगान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी की आगरा यात्रा पर पुलिस और प्रशासन सतर्कता के साथ साथ फूंक-फूंक कर कदम रख रहा था। तालिबान मंत्री के ताजमहल भ्रमण के दौरान पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। अफगान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी का सुबह 11 से 12 बजे तक ताजमहल भ्रमण करना था। ऐन वक्त में रविवार को अफगान विदेश मंत्री का दाैरा रद्द हो गया।
Created On :   12 Oct 2025 11:43 AM IST