झारखंड में पंचायत का तालिबानी चेहरा, युवती ने शादी से इनकार किया तो सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला, पीटा और जंगल में छोड़ दिया
यह घटना पाटन थाना अंतर्गत जोगीडीह गांव की है। बताया गया कि युवती के माता-पिता नहीं है। उसकी तीन बहनें हैं, जिनकी शादियां हो चुकी हैं। एक भाई है, जो बीमारी की वजह से नि:शक्त हो गया है। उसकी एक बहन ने उसकी शादी उसकी मर्जी के बगैर लातेहार जिले के मनिका निवासी एक युवक के साथ तय कर दी थी। लड़की उससे शादी करने से इनकार कर रही थी। इसके बावजूद 19 अप्रैल को उसके घर बारात पहुंच गई, लेकिन शादी के ठीक पहले युवती बीते 20 अप्रैल को चुपचाप भाग निकली। उसने छतरपुर प्रखंड के एक मंदिर में शरण ले रखी थी।
उसके चचेरे भाइयों ने बीते 10 मई को किसी तरह उसे बुलाया। उसपर फिर से शादी के लिए दबाव डाला गया। लड़की ने इनकार कर दिया तो चचेरे भाइयों ने रविवार को गांव में पंचायत बुलाई। उससे किसी से प्रेम संबंध के बारे में सवाल किया गया। लड़की चुप रही तो उसके साथ पाशविक सलूक किया गया। डंडों से पीटा गया। उसके चचेरे भाइयों और भाभियों सहित गांव के कई लोगों ने मिलकर यह सब किया। उसकी चचेरी भाभी ने खुद कैंची से उसके बाल मूड़ दिए। माथे पर टीका लगा दिया गया। गले में जूते की माला पहनाई गई। गांव में घुमाया गया। इसके बाद उसे तरहसी थाना क्षेत्र के एक जंगल में छोड़ दिया गया। सोमवार को दूसरे गांव के कुछ लोग जब मवेशियों को चराने जंगल पहुंचे तो इस मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने ही उसे तुरंत पलामू स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2023 6:14 PM IST