छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

Chhattisgarh: 7 Naxals killed in encounter with DRG in Rajnandgaon 
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर
हाईलाइट
  • डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड ने सात नक्सलियों को मार गिराया
  • राजनंदगांव जिले के सीतागोता जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ 

डिजिटल डेस्क, राजनंदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया है। सीतागोता जंगल में नक्सलियों और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के साथ मुठभेड़ हुई। इसी दौरान सात नक्सली मारे गए। राजनंदगांव के बगनादी पुलिस स्टेशन में के अंतर्गत यह ऑपरेशन चला। हथियार भी बरामद किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया, नक्सलियों के पास से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। 

आपको बता दें कि, इससे पहले जुलाई में छत्तीसगढ़ के बस्तर में तिरिया के जंगलों में डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को बड़ी सफलता मिली थी। यहां मुठभेड़ में जवानों ने सात नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें महिला नक्सली भी शामिल थीं। जवानों ने मौके से कई हथियार बरामद किए थे। जुलाई में ही सुकमा में डीआरजी के जवानों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों के शवों के साथ ही भारी मात्रा में ग्रेनेड लॉन्चर सहित अन्य हथियार भी बरामद किए गए थे।

Created On :   3 Aug 2019 5:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story