इंडिया में लॉन्च हुए Moto G6, Moto G6 Play, जानें कीमत और खासियत

moto g6 moto g6 play launched in india price and specification.
इंडिया में लॉन्च हुए Moto G6, Moto G6 Play, जानें कीमत और खासियत
इंडिया में लॉन्च हुए Moto G6, Moto G6 Play, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने G6 सीरीज के दो स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इंडियन मार्केट में Moto G6 और Moto G6 Play को लॉन्च कर दिया है। जिनकी कीमत 13,999 और 11,999 रुपये है। Moto G6 को अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिवली बेचा जाएगा, जबकि Moto G6 Play को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली बिक्री के लिए लाया जाएगा। कंपनी ने ब्राजील में लॉन्च हुए Moto G6 Plus को अभी इंडिया में लॉन्च नहीं किया है। अभी कंपनी ने इंडिया में Moto G6 और Moto G6 Play को ही लॉन्च किया है। Moto G6 Plus में बड़ी स्क्रीन थी। इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630एसओसी और 6जीबी रैम थी। इस स्मार्टफोन की कीमत भी काफी ज्यादा थी इसलिए कंपनी ने भारत में सिर्फ दो अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करना ही बेहतर समझा।

 

Image result for Moto G6

 

ये भी पढ़ें : Xiaomi का MIUI 10 लॉन्च, जानें नये ऑपरेटिंग सिस्टम की खूबियां

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Moto G6 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450एसओसी है। 3GB RAM/32GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन में आपको ड्यूल सिम कनेक्टिविटी मिल रही है। इसके अलावा माइक्रो एसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है। फोन में 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा इसमें फ्लैश के साथ 16मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में आपको 3,000mAh की बैटरी टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है। चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट है। 5.7इंच फुल HD+ IPS LCD के साथ आ रहे इस स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है। फोन के फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉकिंग का फीचर है। Moto G6 एंड्रॉइड 8.0 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स आ रहा है। फोन में मोटोरोला नियर स्टॉक एंड्रॉइड स्किन है।

 

Image result for Moto G6

 

ये भी पढ़ें : Xiaomi का Mi VR लॉन्च, स्मार्टफोन या पीसी से जोड़ना नहीं होगा जरूरी

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Moto G6 Play कंपनी का सबसे अफोर्डेबल डिवाइस है। 2GB/16GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430एसओसी, 5.7इंच HD+ 18:9 स्क्रीन, एंड्रॉइड 8.0 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स है। फोन में ड्यूल सिम कनेक्टिविटी, एक्सपैंडेबल स्टोरेज, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 4,000mAh की बैटरी है। फोन में चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। Moto G6 Play में सिंगल कैमरा सेटअप है। फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में फ्लैश के साथ 8मेगापिक्सल का कैमरा है।

Created On :   4 Jun 2018 8:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story