MPPSC: परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी ! फीस में हुई कटौती

Mppsc recruitment 2019, examination fees reduced, Mppsc notification,  mppsc exam date
MPPSC: परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी ! फीस में हुई कटौती
MPPSC: परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी ! फीस में हुई कटौती

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 की घोषणा कर दी है। परीक्षा नोटिफिकेशन जारी होते ही इसके फीस को लेकर काफी बवाल हुआ। नाराजगी के बाद मप्र सरकार ने परीक्षा फीस बढ़ाने का फैसला वापस लेकर शुद्धिपत्र जारी कर दिया है। अब राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा के लिए अनारक्षित वर्ग व राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 500 रुपए और एससी,एसटी और दिव्यांग आवेदकों 250 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी। बता दें पहले एससी,एसटी, ओबीसी एवं दिव्यांगजन श्रेणी अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए और सामान्य, बाहर निवासी आवेदकों के लिए 1500 रुपए फीस तय की गई थी। वहीं अब सहायक संचालक किसान कल्याण के लिए आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए और अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए फीस लगेगी। 

पदों का विवरण :

  • सामान्य प्रशासन विभाग : 27 पद
  • गृह (पुलिस) विभाग : 22 पद
  • वित्त विभाग : 24 पद
  • सहायक संचालक, स्थानीय निधि सपरीक्षा : 6 पद
  • जनसंपर्क विभाग : 11 पद
  • खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग : 2 पद
  • स्कूल शिक्षा विभाग : 60 पद
  • सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग : 19 पद
  • राजस्व विभाग : 71 पद
  • मध्यप्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा : 88 पद

कुल पद : 330

आयु सीमा :

  • न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष

चयन प्रक्रिया :

  • उम्मीदवारों का चयन प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क :

  • एससी/एसटी/ओबीसी एवं दिव्यांगजन श्रेणी : 250 रुपए
  • सामान्य/मप्र के बाहर निवासी आवेदकों के लिए : 500 रुपए


आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। 

Created On :   19 Nov 2019 3:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story