- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Apple WWDC 2018 की शुरुआत आज, ऐसे...
Apple WWDC 2018 की शुरुआत आज, ऐसे देखें Live Stream

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Apple का वर्ल्ड डिवेलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) आज से शुरू हो रहा है। यहां iPhone, मैक, ऐप्पल वॉच और अन्य डिवाइसेज के लिए आगामी सॉफ्टवेयर का ऐलान किया जाएगा। ये आयोजन सोमवार से शुरू होकर 8 जून तक चलेगा। आयोजन को लाइव देखने के लिए आप लाइव स्ट्रीमिंग का सहारा ले सकते हैं। WWDC 2018 में सॉफ्टवेयर के साथ-साथ iPhone SE 2 आने की भी चर्चा है। खास बात है कि इसमें फोन टू फोन एआर एक्सपीरियंस, सिरी इंप्रूवमेंट और iPhone और मैक के लिए ऐप के सिंगल सेट से पर्दा उठाया जा सकता है।
यहां लाइव देखें WWDC 2018
ये भी पढ़ें : अब WhatsApp पर फोटो शेयर में करने में लगेगा और भी कम समय
WWDC 2018 इंडियन टाइमिंग के मुताबिक रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा। पिछले साल की तरह, WWDC 2018 देखने के लिए आपके पास ऐप्पल का डिवाइस होना जरूरी है। जिनके पास IOS 10 व इससे ऊपर का iPhone, iPad, iPod touch या मैक कम्प्यूटर है, तो सफारी के जरिए इवेंट को आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे। यदि आपके पास पहले, दूसरे व चौथे जेनरेशन वाला ऐप्पल टीवी है, तो इवेंट को ऐप्पल इवेंट्स चैनल पर देख सकते हैं। विंडोज यूजर WWDC 2018 को माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर की मदद से देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : 5 जून को लॉन्च होने वाले Lenovo Z5 का टीजर लीक
IOS 12 को लेकर कहा जा रहा है कि यह WWDC 2018 का प्रमुख आकर्षण हो सकता है। IOS 12 अपडेट डिवाइस की परफॉरमेंस में सुधार के लिए लाया जाएगा। इसमें NFC क्षमताएं, डिजिटल हेल्थ टूल जैसे विकल्प होंगे, जिससे यूजर यह जान सकेंगे कि वे कितना समय फोन पर खर्च करते हैं। साथ ही एआर भी प्रमुख फीचर है, जिसके आने की चर्चा तेज है। इसमें दो यूजर एक साथ गेम खेल पाएंगे और समान वर्चुअल माहौल में सूचना साझा कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें : आईफोन X जैसे नॉच के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y83
जानकारों का मानना है कि ऐप्पल अपने वर्चुअल असिस्टेंट सिरी को और बहेतर करने की दिशा में AI और दूसरे फीचर से लैस कर सकता है। कंपनी इन फीचर के साथ गूगल और अमेजन के डिजिटल असिस्टेंट से टक्कर लेना चाहेगी। ऐप्पल होमपॉड में भी सुधार कर सकती है। साथ ही हेल्थ और असिस्ट ऐप पर ध्यान दे सकते ही।
हार्डवेयर की बात करें तो मैक बुक प्रो के अपग्रेडिड वर्जन के आने की उम्मीद है। साथ ही iPhone SE 2 के आने की चर्चाएं तेज हैं। कंपनी एयरपावर नाम के वायरलेस चार्जिंग पैड ला सकती है, जिनकी घोषणा पिछले साल हुई थी। बता दें कि iPhone के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट आम तौर पर सितंबर में दस्तक देते रहे हैं। इससे पहले कंपनी नए फोन उतारने को प्राथमिकता देती रही है।
Created On :   4 Jun 2018 1:19 PM IST