Sony के 3 स्मार्टफोन्स की कीमत में 10 हजार रुपये तक की कटौती

The Sony Xperia XZs, Xperia L2, Xperia R1 Price slashed in India
Sony के 3 स्मार्टफोन्स की कीमत में 10 हजार रुपये तक की कटौती
Sony के 3 स्मार्टफोन्स की कीमत में 10 हजार रुपये तक की कटौती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Sony मोबाइल्स ने अपने 3 स्मार्टफोन्स की कीमत में बड़ी कटैती की है। अब कंपनी अपने Xperia XZs, Xperia L2  और  Xperia R1 को कम दामों पर बेचेगी। कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया है कि Xperia XZs को 29990 में खरीदा जा सकेगा। पहले इस फोन की कीमत 39,990 रुपये थी। वहीं Xperia L2  को 5 हजार रुपये कम कीमत यानी 14,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा, पहले ये फोन 19,990 रुपये में मिलता था। बात करें Xperia R1 की कीमत में 1 हजार रुपये की कटौती की गई है, इस फोन को अब आप 9,990 रुपये अदा कर अपना बना सकते हैं।

 

 

ये तीनों स्मार्टफोन नई कीमतों के साथ सोनी सेंटर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से खरीद सकेंगे। कंपनी ने कीमत में सबसे बड़ी कटौती Xperia XZs में की है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन  820 प्रोसेसर, एड्रेनो 510 GPU, 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 19 मेगापिक्सल का मोशन आई रियर कैमरा है जिससे 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।

 


अब बात Xperia L2 की,  इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को इंडिया में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में  क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और एफ/2.4 वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है।

 

 

बात करें Xperia R1 की जिसे बीते साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) TFT डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 2 GB रैम दिए गए हैं और इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB है।

Created On :   7 July 2018 5:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story