अगले हफ्ते से WhatsApp यूजर्स एक दूसरे को भेज सकेंगे पैसे

The WhatsApp payment service to be launch in India next week.
अगले हफ्ते से WhatsApp यूजर्स एक दूसरे को भेज सकेंगे पैसे
अगले हफ्ते से WhatsApp यूजर्स एक दूसरे को भेज सकेंगे पैसे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इसी साल फरवरी में व्हाट्सएप ने अपने कुछ यूजर्स के लिए अपने UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस को चालू किया था। सर्विस के शुरू होने के बाद  व्हाट्सएप के कुछ यूजर्स दूसरे यूजर्स को पैसा भेज पा रहे थे, साथ ही पैसा रिसीव भी कर पा रहे थे। हालांकि, ऐसी खबरें है कि फेसबुक के मालिकाना हक वाली व्हाट्सएप अब इस पेमेंट सर्विस को अगले हफ्ते से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है। पेमेंट सर्विस में व्हाट्सएप के ऑफिशिलय तौर पर एंट्री करने से प्रतिस्पर्धी कंपनियों गूगल तेज और पेटीएम को कड़ी टक्कर मिलेगी। 

 

Image result for whatsapp upi

 

ये भी पढें : आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स के बाद सिम कार्ड बेच रहे बाबा रामदेव

रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप अपनी पेमेंट सर्विस के लिए ICICI बैंक, HDFC बैंक और AXIX बैंक को अपना पार्टनर बनाएगा। ऑफिशियल तौर पर पेमेंट सर्विस के आने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। व्हाट्सएप के मैसेजिंग के अलावा इंडिया में पेमेंट सर्विस में उतरने की एक वजह WeChat भी है जिसने चीन में पेमेंट सर्विस को पूरी तरह से बदल दिया था।

 

Image result for whatsapp upi

 

ये भी पढें : लॉन्च से पहले लीक हुई Xiaomi Mi Band 3 की कीमत

इंडिया में व्हाट्सएप ने फरवरी में पेमेंट सर्विस के ट्रायल को 10 लाख लोगों के साथ शुरू किया था। पेमेंट सर्विस में उतरने से व्हाट्सएप को जो एक बड़ा फायदा मिल सकता है वो उसके बड़े यूजर बेस का है। कंपनी के पास 20 करोड़ से अधिक का यूजर बेस है।

 

Image result for whatsapp upi

 

ये भी पढें : OnePlus 6 का Marvel Avengers Limited Edition सेल के लिए उपलब्ध

 

Created On :   30 May 2018 5:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story