उप्र : बांदा के डीएम सुनेंगे पत्रकारों के मन की बात

UP: DM of Banda will listen to the mind of journalists
उप्र : बांदा के डीएम सुनेंगे पत्रकारों के मन की बात
उप्र : बांदा के डीएम सुनेंगे पत्रकारों के मन की बात

बांदा, 11 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा के जिलाधिकारी ने मीडियाकर्मियों से सामंजस्य बनाने और उनकी समस्याएं सुलझाने के लिए पत्रकारों के मन की बात कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है।

जिलाधिकारी हीरालाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक पत्रकार वार्ता में कहा, पत्रकारों की भी अपनी समस्याएं होती हैं, जिन्हें अधिकारी नहीं समझ पाते। जिला मुख्यालय से कई दैनिक अखबार प्रकाशित होते हैं। पत्रकारों की समस्याएं जानने और उन्हें सुलझाने के लिए अब शीघ्र ही अपने सरकारी आवास पर सुबह 9:30 बजे एक पत्रकार को आमंत्रित करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत सबसे पहले मुख्यालय से प्रकाशित होने वाले अखबारों के एक प्रतिनिधि को आमंत्रित किया जाएगा, और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और समाचार एजेंसी के प्रतिनिधि आमंत्रित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि अभी तक जिलाधिकारी ने कुछ चुनिंदा पत्रकारों के साथ तालमेल बना रखा था, जिससे सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक नहीं पहुंच पा रही थी। साथ ही पत्रकारों का एक धड़ा जिलाधिकारी से दूरियां भी बनाए हुए था।

-- आईएएनएस

Created On :   11 Sep 2019 3:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story