- Dainik Bhaskar Hindi
- Other Sports
- Paralympics (Shooting): Rubina Francis in women's 10m air pistol final
पैरालंपिक (शूटिंग) : रुबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में

हाईलाइट
- रुबीना ने 10 शॉट्स के छह राउंड में 91, 96, 95, 92, 93, 93 का स्कोर किया
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। भारत की रुबीना फ्रांसिस ने पी2-महिला 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले वह मंगलवार को यहां क्वालीफाइंग दौर में सातवें स्थान पर रही। रुबीना ने 10 शॉट्स के छह राउंड में 91, 96, 95, 92, 93, 93 का स्कोर किया और दक्षिण कोरिया की किम यून-मी 560 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं। लेकिन कोरियाई निशानेबाज ने बुल्सआई में 14 शॉट के साथ छठा स्थान हासिल किया जबकि रुबीना ने केवल 12 शॉट किए।
क्वालीफाइंग दौर में ईरान के सरेह जावनमर्डी ने 572 स्कोर के साथ क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष स्थान हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। हंगरी की क्रिस्जटीना डेविड 570 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही, जिसमें तुर्की की जोड़ी आयसेगुल पेहलिवनलर (564) और आयसेट ओजान (563) तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं। यूक्रेन की इरीना लियाखु 561 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।
मध्य प्रदेश के जबलपुर की 22 वर्षीय रुबीना ने जून में पेरू के लीमा में विश्व कप के फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। भारत को टोक्यो पैरालंपिक खेलों से अच्छे मेडल मिलने की उम्मीद है।
आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।