हिमा दास ने दो सप्ताह के अंदर जीता तीसरा गोल्ड

Sprinter Hima Das Wins 3rd International Gold Medal Within Two Weeks
हिमा दास ने दो सप्ताह के अंदर जीता तीसरा गोल्ड
हिमा दास ने दो सप्ताह के अंदर जीता तीसरा गोल्ड
हाईलाइट
  • हीमा ने 2 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स और 8 जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स टूर्नामेंट में गोल्ड जीता था
  • हीमा ने क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर रेस का गोल्ड मेडल जीता

डिजिटल डेस्क, क्लांदो (चेक गणराज्य)। भारत की स्टार महिला धावक हीमा दास ने दो सप्ताह के अंदर तीसरा गोल्ड मेडल जीता। हिमा ने क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर रेस का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हिमा ने शनिवार को हुई इस रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया और पहले पायदान पर रही। इस बीच, नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर में गोल्ड जीता। उन्होंने अपनी रेस 45.21 सेकेंड में पूरी की। 

हिमा ने 2 जुलाई को साल की अपनी पहली प्रतिस्पर्धा 200 मीटर रेस में 23.65 सेकेंड का समय निकालर गोल्ड मेडल जीता था। यह रेस पोलैंड में हुई पोजनान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स के तहत हुई थी। इसके बाद, उन्होंने 8 जुलाई को पोलैंड में हुए कुंटो एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर की रेस में 23.97 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वर्ल्ड जूनियर चैंपियन हिमा का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत समय 23.10 सेकेंड है जो उन्होंने पिछले साल बनाया था। 

Created On :   14 July 2019 6:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story