- Dainik Bhaskar Hindi
- Other Sports
- Sprinter Hima Das wins fourth gold in 15 days, Anas also claims top spot
दैनिक भास्कर हिंदी: स्प्रिंटर हिमा दास ने 15 दिनों के अंदर जीता चौथा गोल्ड

हाईलाइट
- हिमा ने ताबोर एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 200 मीटर रेस का गोल्ड मेडल जीता
- हिमा ने रेस 23.25 सेकेंड में पूरी करके गोल्ड मेडल जीता
- अनस ने 400 मीटर की रेस में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता
डिजिटल डेस्क। भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 15 दिनों के अंदर चौथा गोल्ड मेडल जीत लिया है। हिमा ने बुधवार को चेक रिपब्लिक में ताबोर एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 200 मीटर रेस का गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने यह रेस 23.25 सेकेंड में पूरी करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। हिमा के अलावा भारत की वी.के विसमाया 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरे पायदान पर रही। यह इस सीजन का उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
Won another gold today in 200m and improved my timings to 23.25s at Tabor GP. pic.twitter.com/mXwQI2W2BI
— Hima MON JAI (@HimaDas8) July 17, 2019
पुरुष वर्ग में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने 400 मीटर की रेस में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता। अनस ने 13 जुलाई को इसी कैटेगरी में 45.21 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 2 जुलाई के बाद से हिमा का यूरोप में हुए टूर्नामेंट में यह चौथा गोल्ड है। जीत के बाद हिमा ने ट्वीट कर कहा, "आज 200 मीटर में फिर एक गोल्ड मेडल जीता और टाबोर में अपना समय बेहतर करके 23.25 सेकेंड किया।
इससे पहले हिमा ने पहला गोल्ड 2 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में 23.65 सेकंड का समय निकालकर जीता। दूसरा गोल्ड 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। तीसरा गोल्ड 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस में 23.43 सेकेंड का समय निकालकर जीता था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमा दास ने जीते सात दिन में दो स्वर्ण, पुरूषों में मोहम्मद अनस ने जीता गोल्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमा दास ने कहा- उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्द अर्जुन अवार्ड मिलेगा
दैनिक भास्कर हिंदी: किसान पिता की बेटी हिमा ने आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में भारत को दिलाया गोल्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत की उड़नपरी हिमा दास को मिली 20 लाख रुपए की इनामी राशि
दैनिक भास्कर हिंदी: सस्ते जूते पहनकर दौड़ती हिमा को देखकर समझ गए थे कोच, भारत को मिल गया है नया सितारा