स्प्रिंटर हिमा दास ने 15 दिनों के अंदर जीता चौथा गोल्ड

Sprinter Hima Das wins fourth gold in 15 days, Anas also claims top spot
स्प्रिंटर हिमा दास ने 15 दिनों के अंदर जीता चौथा गोल्ड
स्प्रिंटर हिमा दास ने 15 दिनों के अंदर जीता चौथा गोल्ड
हाईलाइट
  • हिमा ने ताबोर एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 200 मीटर रेस का गोल्ड मेडल जीता
  • अनस ने 400 मीटर की रेस में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता
  • हिमा ने रेस 23.25 सेकेंड में पूरी करके गोल्ड मेडल जीता

डिजिटल डेस्क। भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 15 दिनों के अंदर चौथा गोल्ड मेडल जीत लिया है। हिमा ने बुधवार को चेक रिपब्लिक में ताबोर एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 200 मीटर रेस का गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने यह रेस 23.25 सेकेंड में पूरी करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। हिमा के अलावा भारत की वी.के विसमाया 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरे पायदान पर रही। यह इस सीजन का उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। 

पुरुष वर्ग में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने 400 मीटर की रेस में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता। अनस ने 13 जुलाई को इसी कैटेगरी में 45.21 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया  था। 2 जुलाई के बाद से हिमा का यूरोप में हुए टूर्नामेंट में यह चौथा गोल्ड है। जीत के बाद हिमा ने ट्वीट कर कहा, "आज 200 मीटर में फिर एक गोल्ड मेडल जीता  और टाबोर में अपना समय बेहतर करके 23.25 सेकेंड किया। 

इससे पहले हिमा ने पहला गोल्ड 2 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में 23.65 सेकंड का समय निकालकर जीता। दूसरा गोल्ड 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। तीसरा गोल्ड 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस में 23.43 सेकेंड का समय निकालकर जीता था। 
 

Created On :   18 July 2019 6:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story