सीडब्ल्यूसी पार्टी की नियमित बैठक, राष्ट्रीय मुद्दों पर होगी चर्चा केसी वेणुगोपाल

सीडब्ल्यूसी पार्टी की नियमित बैठक, राष्ट्रीय मुद्दों पर होगी चर्चा  केसी वेणुगोपाल
बिहार की राजधानी पटना में आयोजित होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक को लेकर कांग्रेस सांसद और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में आयोजित होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक को लेकर कांग्रेस सांसद और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बैठक किसी चुनाव से संबंधित नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस की नियमित कार्य समिति की बैठक है, जो पार्टी समय-समय पर आयोजित करती रही है।

केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हमने ऐसी बैठक पहले बेलगाम और अहमदाबाद में की हैं, और अब पटना में कर रहे हैं। यह हमारी सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।”

केसी वेणुगोपाल ने बताया कि इस बैठक में देश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने विशेष रूप से ‘वोट चोरी राष्ट्रीय आंदोलन’ का जिक्र किया, जिसके तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि देश के सामने कई गंभीर मुद्दे हैं, जिन पर गहन विचार-विमर्श की आवश्यकता है।”

इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी इस बैठक में कुछ चर्चा हो सकती है, हालांकि यह बैठक का प्राथमिक उद्देश्य नहीं है।

जीएसटी दरों में हालिया कटौती पर केसी वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यह बहुत ही दिलचस्प है कि जिन लोगों ने पिछले आठ सालों तक भारतीय जनता को जीएसटी के बोझ तले दबाया, अब वे दावा कर रहे हैं कि उनके पास नया विजन है।”

उन्होंने सवाल उठाया कि इस कटौती से आम लोगों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को कितना लाभ होगा।

वेणुगोपाल ने तंज कसते हुए कहा, “पिछले आठ सालों से कांग्रेस और विपक्ष इस बदलाव के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब यह कटौती केवल दिखावे के लिए है या वास्तव में इसका कोई प्रभाव पड़ेगा, यह देखना बाकी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि जनता को अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जीएसटी दरों में कटौती से उन्हें कितना फायदा होगा। यह केवल जश्न मनाने का मौका हो सकता है, लेकिन हकीकत में इसका क्या असर होगा, यह समय बताएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story