जीएसटी में बदलाव देश को विकसित बनाने में मील का पत्थर साबित होगा रणबीर गंगवा

जीएसटी में बदलाव देश को विकसित बनाने में मील का पत्थर साबित होगा रणबीर गंगवा
हरियाणा के पीडब्ल्यूडी एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों में भारी कमी कर देशवासियों को दीपावली का तोहफा दिया है। इससे दैनिक जीवन में इस्‍तेमाल होने वाली चीजों के दाम में कमी आएगी। इसका सीधा लाभ गरीब, मध्यम वर्ग, आमजन, महिलाओं, व्यापारियों सहित हर वर्ग को होगा।

भिवानी, 23 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के पीडब्ल्यूडी एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों में भारी कमी कर देशवासियों को दीपावली का तोहफा दिया है। इससे दैनिक जीवन में इस्‍तेमाल होने वाली चीजों के दाम में कमी आएगी। इसका सीधा लाभ गरीब, मध्यम वर्ग, आमजन, महिलाओं, व्यापारियों सहित हर वर्ग को होगा।

मंत्री रणबीर गंगवा मंगलवार को भिवानी के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के अनुरोध पर किसान हित को देखते हुए कृषि उपकरणों, फसल अवशेष प्रबंधन के उपकरणों व ट्रैक्टर आदि पर पांच प्रतिशत जीएसटी किया गया है। इसी प्रकार से खाद और पेस्टिसाइड पर जीरो से पांच प्रतिशत जीएसटी किया गया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी को राहत प्रदान करते हुए दवाइयों पर जीरो टैक्स किया गया है। स्वास्थ्य उपकरणों पर जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है, जिससे उपचार सस्ता होगा।

रणबीर गंगवा ने कहा कि केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली वस्तुओं को 40 प्रतिशत की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम देश को विकसित बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं अपनाने से देश का पैसा देश ही रहेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

मंत्री गंगवा ने कहा कि भारी बारिश से चलते जलभराव की स्थिति बनी, लेकिन विभाग ने पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए। डीएपी-खाद की जरूरत किसानों को गेहूं और सरसों की बिजाई के दौरान पड़ती है।

सरकार और कृषि किसान कल्याण विभाग ने पूरे प्रबंध किए हुए हैं। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिलेगी। किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story