बॉलीवुड: छठे दिन बॉक्स ऑफिस धीमा, 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' दोनों की कमाई में गिरावट

मुंबई, 11 सितंबर (आईएएनएस)। बॉक्स ऑफिस पर एक तरफ एक्शन और स्टार पावर से भरपूर 'बागी 4' और दूसरी तरफ गंभीर मुद्दों पर आधारित 'द बंगाल फाइल्स' का बज बना हुआ है। दोनों फिल्मों का जॉनर बिल्कुल अलग है, लेकिन इनका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन शानदार है। इनमें से एक ने तेज शुरुआत की, लेकिन बाद में गिरावट देखी, और दूसरी ने धीमी शुरुआत के बाद थोड़ी स्थिरता दिखाई।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'बागी 4' ने पहले दिन यानी शुक्रवार को शानदार शुरुआत करते हुए 12 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो कि लगभग 23 प्रतिशत की कमी थी। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी रिकवरी हुई और यह आंकड़ा 10 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
वीकेंड के बाद सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई, और चौथे दिन इसने महज 4.5 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया। मंगलवार को और गिरावट के साथ कलेक्शन 4 करोड़ रुपए पर आ गया, जबकि बुधवार को सिर्फ 2.25 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इस तरह 'बागी 4' ने अपने पहले छह दिनों में कुल 42 करोड़ का भारत में नेट कलेक्शन किया।
वहीं, 'द बंगाल फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर एक धीमी लेकिन स्थिर शुरुआत की। पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके बाद शनिवार को इसमें 28.57 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और कमाई 2.25 करोड़ रुपए तक पहुंची। रविवार को भी ग्रोथ जारी रही और फिल्म ने 2.75 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और यह सिर्फ 1.15 करोड़ रह गई।
हालांकि, मंगलवार को हल्की रिकवरी हुई और फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपए कमाए, जबकि बुधवार को 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ। इस तरह पहले छह दिनों में 'द बंगाल फाइल्स' का कुल कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपए रहा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 10:44 AM IST