Seoni News: अटल पेंशन में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन पर देश में पहले स्थान पर सिवनी

अटल पेंशन में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन पर देश में पहले स्थान पर सिवनी
  • आउटरीच कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अफसर हुए शामिल
  • जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए ही पीएफआरडीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की।

Seoni News: जिले को अटल पेंशन योजना में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर अटल पेंशन आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नई दिल्ली से भारतीय पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के उप महाप्रबंधक सुधीर सिंह एवं प्रबंधक निशांत आनंद विशेष रूप से उपस्थित रहे।

24 अगस्त को पीएफआरडीए द्वारा सिवनी जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार दिसोरिया को सम्मानित किया गया था। जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए ही पीएफआरडीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की।

इस अवसर पर कलेक्टर संस्कृति जैन, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार, सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार उत्कर्ष सहित विभिन्न बैंकों एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   11 Sept 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story