बॉलीवुड: तीन सर्जरी के दौरान 8 घंटे तक ओटी में रहे पवनदीप, टीम ने बताया अब हालत कैसी

मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। सड़क हादसे में घायल हुए 'इंडियन आइडल 12' के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की टीम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हेल्थ अपडेट दिया है। टीम ने बताया कि राजन तीन सर्जरी के दौरान 8 घंटे तक ऑपरेशन थिएटर में रहे। वह फिलहाल आईसीयू में ही रहेंगे।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर पवनदीप की टीम ने बताया, “हैलो दोस्तों, पवन की कल तीन और सर्जरी हुई। सुबह-सुबह उन्हें ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में ले जाया गया, जिसमें वह लगभग 8 घंटे तक रहे। उनके फ्रैक्चर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।”
टीम ने बताया कि ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया। हालांकि, वह अभी आईसीयू में ही रहेंगे। उन्होंने बताया, “पवनदीप अभी भी आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में हैं। वह कुछ और दिनों तक वहीं रहेंगे। डॉक्टर ने बताया है कि अब उपचार और रिकवरी शुरू हो चुकी है। आइए हम सब मिलकर उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। एक बार फिर आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।”
इससे पहले शेयर की गई एक पोस्ट में पवनदीप राजन की टीम ने प्रशंसकों को जानकारी देते हुए बताया था कि 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गए थे। वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे। हादसे के बाद उन्हें एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें कई फ्रैक्चर के साथ चोटें भी लगी थीं।
हादसे में पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी चोटिल हुए थे। तीनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पवनदीप ने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 12वें सीजन से अपने करियर की शुरुआत की थी और जीत की ट्रॉफी अपने नाम की थी। वह कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी आवाज दे चुके हैं। उनके पास अपना म्यूजिक स्टूडियो भी है, जिसमें वह नए-नए गाने रिकॉर्ड करते हैं। वह सिंगिंग के साथ-साथ तबला, गिटार और ढोलक जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में माहिर हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 May 2025 3:43 PM IST