अंतरराष्ट्रीय: 62 चीनी एथलीट एशियाई ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगे

बीजिंग, 24 मई (आईएएनएस)। 26वीं एशियाई ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप 27 से 31 मई तक दक्षिण कोरिया के गुमी शहर में आयोजित होगी। चीन के 62 एथलीट इस चैंपियनशिप की 43 इवेंटों की स्पर्धा में उतरेंगे, जो अब तक के इतिहास में सर्वाधिक है।
सूत्रों के अनुसार, चीनी टीम में कुल 30 पुरुष खिलाड़ी और 32 महिला खिलाड़ी हैं। सबसे बड़ी आयु वाला एथलीट 32 वर्ष का है, जबकि सबसे छोटी आयु का एथलीट 17 वर्ष का है।
चीनी टीम की औसत आयु 24 वर्ष है, जिसमें टोक्यो ओलंपिक रजत विजेता पुरुष त्रि-छलांग खिलाड़ी चु यामिंग और पेरिस ओलंपिक रजत विजेता महिला डिस्क थ्रो खिलाड़ी फंग पिन जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल हैं।
चीनी महिला खिलाड़ी ल्यांग श्योचिंग ने हाल ही में चीनी ट्रैक एंड फील्ड संघ द्वारा आयोजित एक पैप रैली पर चीनी टीम की ओर भाषण देते हुए कहा कि वे एशियाई चैंपियनशिप में पूरी कोशिश कर चीनी खिलाड़ियों के अच्छे जज़्बे की शोभा दिखाएंगे और चीनी ट्रैक एंड फील्ड के गौरव का अनुसरण करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2025 4:40 PM IST