- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ने की...
Nagpur News: गठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ने की तैयारी में भाजपा, बावनकुले ने कहा-आरोप प्रत्यारोप का समय नहीं

- बोले - सभी चुनाव महायुति मित्रदलों के साथ मिलकर लड़ेगी
- केवल जनता की अपेक्षा पूरी करने का समय
Nagpur News भाजपा ने मनपा, जिप सहित अन्य निकाय संस्थाओं के चुनाव गठबंधन में रहकर ही लड़ने की तैयारी की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि अभी आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है। मुंबई से नागपुर तक सभी चुनाव महायुति मित्रदलों के साथ मिलकर लड़ेगी। शनिवार को बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा की। राकांपा अजित गुट के सम्मेलन में अपने बल पर चुनाव लड़ने की मांग उठी थी। पूर्व मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने गडचिरोली जिले की राजनीति का उल्लेख करते हुए कहा था कि गठबंधन में चुनाव लड़ने से भाजपा का सहयोग नहीं मिल पाता है। बागियों को साथ दिया जाता है।
बावनकुले ने कहा-मैं प्रफुल पटेल या धर्मराव बाबा आत्राम के वक्तव्य के बारे में नहीं जानता हूं। यह अवश्य बताना चाहता हूं कि भाजपा महायुति में रहकर ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। कुछ स्थानों पर अकेले बल पर चुनाव लड़ने की मांग अवश्य की जा रही है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही महायुति के प्रमुख नेताओं की बैठक होगी उसमें आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। बावनकुले ने कहा-आत्राम के चुनाव प्रचार के लिए मैंने दो बार बैठकें ली थी। अब यह कहने का समय नहीं है कि किसने क्या कहा और क्या किया। अब तो केवल जनता की अपेक्षा पूरी करने का समय है।
लाडली बहन योजना का बजट अलग : लाडली बहन योजना के लिए अन्य विभागों की निधि में कटौती करने के आरोप को बावनकुले ने निराधार ठहराया। उन्होंने कहा-मुझे समझ नहीं आ रहा है कि निराधार बातें कौन फैला रहा है। लाडली बहन योजना का बजट है। उसके लिए आदिवासी कल्याण विभाग की निधि नहीं दी जा सकती है। सामाजिक न्याय विभाग की निधि में भी कटौती नहीं की जा सकती है। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार है। निधि के खर्च के मामले में संविधान का बंधन है। एक विभाग की निधि दूसरे विभाग को नहीं भेजी जा सकती है। जो लोग निधि में कटौती का अारोप लगा रहे हैं वे भी सचाई को जानते हैं फिर भी निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
Created On :   24 May 2025 7:30 PM IST