- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ईडी की छापेमारी से सर्राफा और हवाला...
Nagpur News: ईडी की छापेमारी से सर्राफा और हवाला कारोबारियों में हड़कंप, चार ठिकानों पर छापा मारा

- दिन भर इतवारी सर्राफा बाजार में सन्नाटा छाया रहा
- ईडी ने दो कारोबारियों के चार ठिकानों पर छापा मारा
- हवाला और काले धंधे की जांच
Nagpur News. उपराजधानी में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी कर सर्राफा और हवाला कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है। सुबह सर्राफा काराेबारी पुरुषोत्तम कावले और हवाला काराेबारी शैलेष लखोटिया के चार ठिकानाें पर छापेमारी हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नागपुर और रायपुर टीम ने मिलकर कार्रवाई की। सीआरपीएफ के हथियारबंद जवानों के साथ ईडी टीम ने उपनिदेशक स्तर के अधिकारी की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। सराफा व्यापारी पुरुषोत्तम कावले के ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी ने सराफा व्यापारी के इम्प्रेस सिटी स्थित ऑफिस सहित कई ठिकानों पर एक साथ रेड मारी है।
सोने के कारोबार की जांच
पुरुषोत्तम कावले काफी समय से ईडी की रडार पर था। देश के विभिन्न क्षेत्रों से सोना लाकर सर्राफा कारोबारियों को बेचने और कच्चे में सोने का सौदा करके धन का स्रोत छिपाने पर ईडी की नजर थी। इसमें ब्लैक मनी को व्हाइट करने की शंका जताई जा रही थी। ईडी इसमें मनी लांड्रिंग की जांच कर रही है। शुक्रवार सुबह कावले के एम्प्रेस सिटी स्थित फ्लैट व इतवारी धारस्कर रोड स्थित सागर ज्वेलर्स पर एक साथ छापामारी हुई। इस दौरान अधिकारियों ने कावले से लंबी पूछताछ की। इसके बाद ईडी की टीम कावले को लेकर सागर ज्वेलर्स पहुंची। दुकान में पुरुषोत्तम का बेटा कुणाल भी मौजूद होने की खबर है। यहां दिन भर दस्तावेजाें की छानबीन हुई। इस दौरान किसी को दुकान से बाहर जाने नहीं दिया गया।
हवाला कनेक्शन की तलाश
ईडी की दूसरी टीम ने हवाला कारोबारी शैलेष लखोटिया के सीए रोड, छापरुनगर स्थित मकान और चिखली के आफिस व गोदाम में कार्रवाई की। लखाेटिया पर लंबे समय से हवाला काराेबार में लिप्त होने का आरोप है। कार्रवाई के दौरान ईडी अधिकारी शैलेष लखोटिया को साथ ले गए थे। ईडी सर्राफा कारोबार में हवाला के पैसे का कनेक्शन तलाश रही है। ईडी अधिकारी दिन भर सोना, जेवरात व ट्रांजेक्शन से संबंधित दस्तावेज खंगालती रहे।
रडार पर आधा दर्जन कारोबारी
सूत्रों के मुताबिक कारोबार की आड़ में ब्लैक मनी को व्हाइट वाले आधा दर्जन कारोबारी ईडी की रडार पर हैं। सर्राफा और हवाला कारोबारियों के बीच गठजोड़ का पता लगाया जा रहा है। ईडी ने पूरी गोपनीयता के साथ यह छापेमारी की। शुक्रवार को दिन भर इतवारी सर्राफा लाइन जैसे व्यस्त इलाके में सन्नाटा छाया रहा।
डीआरआई ने कावले को किया था गिरफ्तार
पुरुषोत्तम कावले को पहले भी कई एजेंसियां गिरफ्तार कर चुकी हैं। कुछ साल पहले डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने ट्रेन से लगभग 18 करोड़ रु. का सोना पकड़ा था। इसमें कावले की गिरफ्तारी हुई थी। कावले को काफी दिनाें तक जेल में रहना पड़ा था। कावले कस्टम्स व जीएसटी की भी रडार पर है। जेवरात पर सरकार जीएसटी वसूलती है। विदेश से आनेवाली वस्तु पर कस्टम्स ड्यूटी लगती है। नागपुर सहित मध्यभारत के कई ज्वेलर्स के साथ कावले का थोक सोना-चांदी का कारोबार है। ईडी पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है।
लखाेटिया के दाे भाइयों की हुई थी हत्या
शैलेष लखाेटिया के दाे भाइयाें की वर्ष 2007-08 में डकैतों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरा शहर हिल गया था। हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग हुई थी। पूरे शहर की हमदर्दी लखोटिया परिवार के साथ थी। तत्कालीन पुलिस आयुक्त ने मुस्तैदी से कदम उठाए। सभी डकैतों की गिरफ्तारी हुई थी। कुछ वर्षों से शैलेष लखोटिया का नाम हवाला और क्रिकेट सट्टे के लिए चर्चा में है। देश के कई शहराें में उसका हवाला नेटवर्क हाेने की चर्चा है।
इन दिनों ऑनलाइन सट्टा कारोबार भी तेजी से फल फूल रहा है। खबर है कि ईडी की यह कार्रवाई हवाला और सट्टा कारोबार की जड़ों तक पहुंचने का संकेत मानी जा रही है।
Created On :   23 May 2025 10:34 PM IST