Nagpur News: नागपुर में ई-बाइक टैक्सी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान

नागपुर में ई-बाइक टैक्सी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान
  • रोजगार पर पर मार
  • सरकार को देंगे निवेदन

Nagpur News राज्य में ई-बाइक टैक्सी और बाइक पूलिंग सेवाओं को अनुमति देने के निर्णय का राज्यभर में विरोध हो रहा है। नागपुर में भी इस निर्णय का ऑटो रिक्शा चालकों ने जमकर विरोध किया। दो दिन बाद से यहां हस्ताक्षर अभियान चलाया जानेवाला है। इसके साथ ही एक निवेदन सरकार को दिया जाएगा। अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। ऐसा टायगर ऑटो रिक्शा संगठन के मार्गदर्शक विलास भालेकर ने बताया है।

रोजगार पर संकट, पूंजीपतियों को मिलेगा लाभ : महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में ई-बाइक टैक्सी और बाइक पूलिंग सेवाओं को अनुमति देने के फैसले का विरोध राज्यभर के ऑटोरिक्षा चालकों ने किया है। विरोधस्वरुप नागपुर में संविधान चौक पर ऑटो रिक्शा चालकों ने प्रदर्शन किया। नेतृत्व विलास भालेकर, टायगर ऑटोरिक्षा संघटना के अध्यक्ष जावेद शेख, ग्रामीण अध्यक्ष अतिश शेंडे, विदर्भ ऑटोरिक्षा चालक फेडरेशन के महासचिव राजू इंगले, तथा कृती समिती विदर्भ कार्याध्यक्ष नरेंद्र वाघमारे ने किया। बताया गया कि सरकार ई-बाइक टैक्सी योजना को आगे बढ़ा रही है। जिससे राज्य के 18 लाख ऑटोरिक्षा चालकों और उनके परिवारों की आजीविका संकट में आ सकती है। इससे लाभ केवल पूंजीपतियों को होगा। पदाधिकारियों ने बताया कि कोविड काल में सबसे पहले ऑटोरिक्षा सेवाएं बंद की गईं और सबसे अंत में चालू की गईं, आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब हो चुकी है। उसके बाद लगातार ऑटोरिक्षा व्यवसाय को खत्म करने की दिशा में निर्णय लिये जा रहे हैं।

ऑटो रिक्शा चालकों की प्रमुख मांगें

ई-बाइक टैक्सी और बाइक पूलिंग की अनुमति तुरंत रद्द की जाए।

राज्य में खुले लायसेंस देने पर रोक लगे। जिससे ऑटोरिक्षा की संख्या पर नियंत्रण रहे।

ई-रिक्शा के लिए लाइसेंस अनिवार्य किया जाए। उन्हें निर्धारित मार्गों तक ही सीमित रखा जाए।

ऑटो रिक्शा जैसे ही नियम ई-रिक्शा पर भी लागू किए जाएं।

अवैध और ओवरसीट ऑटो रिक्शा सेवाएं तत्काल बंद कराई जाएं।

परिवहन मंत्री को भेजा निवेदन

प्रदर्शन के दौरान शिष्टमंडल ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नागपुर के माध्यम परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त को निवेदन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों में प्रकाश साखरे, रवी सुखदेवे, किशोर इलामकर, अशोक न्यायखोर, सय्यद रिझवान, अब्दुल्ला पठान, आमोद आष्टणकर, देविदास महल्ले, संजय देशमुख, विनोद राणा, जवाहर पटले, राजेश सिसोदे, अमोल रोकडे, एजाज शेख, अब्दुल आसिफ, आनंद मानकर सहित सैकड़ों ऑटोरिक्षा चालक शामिल थे।

Created On :   24 May 2025 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story