‌Bhandara News: आंदोलन की चेतावनी देते ही नागपुर-रायपुर लेन हुआ शुरू, आए दिन हो रही थी दुर्घटनाएं

आंदोलन की चेतावनी देते ही नागपुर-रायपुर लेन हुआ शुरू, आए दिन हो रही थी दुर्घटनाएं
  • स्थानीय नागरिक 26 मई को करने वाले थे आंदोलन
  • कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शीघ्र कार्य निपटाने का दिलाया विश्वास

‌Bhandara News राष्ट्रीय महामार्ग के ग्राम फुलमोगरा से भीलेवाडा बायपास मार्ग का काम पूरा हो गया है। बायपास का काम पूरा होने के बावजुद भी नागपुर से साकोली लेन शुरू नहीं की जा रही थी। भंडारा शहर से गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण हुई दुर्घटना में सैकड़ों लोगों ने जान गवाई है। बायपास मार्ग का उद्घाटन कर नागपुर से रायपुर की ओर जाने वाली लेन शुरू करने की मांग करते हुए स्थानीय नागरिकों ने गुरूवार, 22 मई की सुबह 11 बजे अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसके बाद राष्ट्रीय महामार्ग बायपास का निर्माणकार्य करने वाले स्वामी समर्थ कन्स्ट्रक्शन कंपनी ने शाम 4 बजे नागपुर से रायपुर लेन शुरू कर दी है।

बता दे कि स्वामी समर्थ कन्स्ट्रक्शन कंपनी के बायपास मार्ग के निर्माणकार्य का ठेका लेते समय फरवरी 2023 में बायपास मार्ग का निर्माणकार्य पूरा कर राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित करने की शर्त पर ठेका लिया था। ठेका समाप्त हुए डेढ़ वर्ष बीत चुका है। अब तक नागपुर से रायपुर की ओर जानेवाली लेन पर यातायात शुरू नहीं की गई थी। भंडारा शहर से कारधा - भीलेवाडा महामार्ग पर कई शाला, महाविद्यालय, जिला परिषद, वन विभाग, पंचायत समिति, जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक, आर. टी. ओ. ऐसे कई प्रमुख कार्यालय है। किंतु नागपुर से रायपुर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय महामार्ग का निर्माण कार्य पुरा होने के बाद भी ठेकेदार इस लेन को शुरू करने में विलंब कर रहा था। इसके कारण भंडारा शहर से गुजरने वाले मार्ग से नागरिकों की जान खतरे में आ गई। यह देखते हुए सोमवार, 26 मई तक महामार्ग की यातायात को नागपुर से रायपुर के लिए शुरू नहीं किया गया तो फुलमोगरा में रास्ता रोको आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी थी।

आंदोलन की चेतावनी के बाद भंडारा बायपास पुरी तरह से शुरू किया गया। नागपुर-रायपुर की बायपास लेन शुरू की गई। इस समय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्व विद्यालय के पूर्व सिनेट सदस्य प्रविण उदापुरे, बालू ठवकर, विनीत देशपांडे, मनोज लुटे, चंद्रशेखर बनकर, रवि तिरपुडे, मोनू गजभिये, साहिल वैद्य, रुपेश मारवाडे, अमित हुमणे समेत नागरिक एवं आंदोलनकर्ता उपस्थित थे।

Created On :   23 May 2025 3:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story