- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रद्द नहीं बल्कि अस्वीकृत हुआ है 18...
Mumbai News: रद्द नहीं बल्कि अस्वीकृत हुआ है 18 लाख लाभार्थियों का राशन कार्ड

- प्रदेश में अब भी 25.74 प्रतिशत राशन कार्ड का ई-केवाईसी बाकी
- दोबारा ई-केवाईसी पूरा किया जाएगा
Mumbai News प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी राशन दुकानों अनाज पाने वाले 18 लाख 5 हजार 796 लाभार्थियों का राशन कार्ड रद्द नहीं बल्कि अस्वीकृत हुआ है। राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने ई-केवाईसी का मिलान नहीं होने के कारण यह फैसला लिया है। राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह स्पष्ट किया है। अधिकारी ने कहा कि 18 लाख 5 हजार 796 लाभार्थियों के राशन कार्ड और आधार कार्ड के नाम का मिलान नहीं हो रहा है। इसलिए ये राशन कार्ड अस्वीकृत कर दिए गए हैं। यदि ये लाभार्थी सही दस्तावेज जमा करके आधार कार्ड और राशन कार्ड के नाम मिलान कर देते हैं तो उनका दोबारा ई-केवाईसी पूरा किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अंत्योदय और प्राथमिकता वाले परिवार वाले 6 करोड़ 82 लाख 99 हजार 834 लाभार्थियों के राशन कार्ड का ई-केवाईसी करने का लक्ष्य है। जिसमें से अभी तक 3 करोड़ 60 लाख 57 हजार 151 लाभार्थियों का ई-केवाईसी हुआ है। जबकि 1 करोड़ 76 लाख 45 लाख 166 लाभार्थियों के राशन कार्ड ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। यानी राज्य में 25.74 प्रतिशत लाभार्थी राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी नहीं हुआ है। वहीं बाकी बचे हुए राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी मंजूरी के लिए प्रलंबित है। अधिकारी ने कहा कि लाभार्थी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराने के लिए अवधि बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। इससे अब लाभार्थी राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड दुकानों पर जाकर ई-केवाईसी कराने का मौका है। इसके अलावा लाभार्थी राशन कार्ड धारकों को मेरा ई- केवाईसी एप पर सुविधा दी गई है। इस एप पर भी लाभार्थी राशन कार्ड धारक फोटो और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके ई- केवाईसी पूरा कर सकेंगे।
राज्य में ई-केवाईसी की स्थिति
क्षेत्र ई-केवाईसी अस्वीकृत ई-केवाईसी प्रलंबित
ई- विभाग वडाला 2,62,571 5,06,294
जी- विभाग कांदिवली 88,489 2,62,430
डी- विभाग अंधेरी 83,827 2,15,450
ए- विभाग परेल 34,416 1,60,937
ठाणे- डीएसओ 16,284 1,67,736
एफ- विभाग ठाणे 1,33,403 4,94,774
पुणे- डीएसओ 24,431 8,09,223
पुणे- एफडीओ 13,188 3,70,388
नागपुर -एफडीओ 26,198 5,23,857
छत्रपति संभाजीनगर 13,380 5,40,923
अकोला 7,621 3,35,994
अमरावती 40,965 5,11,312
Created On :   24 May 2025 7:37 PM IST