Nagpur News: डिग्री प्रवेश प्रक्रिया : यूनिवर्सिटी ने घोषित नहीं किया एक समान टाइम टेबल

डिग्री प्रवेश प्रक्रिया : यूनिवर्सिटी ने घोषित नहीं किया एक समान टाइम टेबल
  • अनिवार्यता समाप्त करते हुए छात्रों को राहत
  • यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया बंद

Nagpur News नागपुर विविद्यालय के संलग्नित कॉलेजों में डिग्री प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूनिवर्सिटी के कार्यक्षेत्र में आने वाले 4 जिलों में हर वर्ष लाखों छात्र प्रवेश लेते हैं। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त करते हुए छात्रों को राहत दी है, लेकिन डिग्री प्रवेश को लेकर विश्वविद्यालय ने एक समान टाइम टेबल घोषित नहीं किया है। इससे एक ओर सभी कॉलेज एक जैसी प्रवेश प्रक्रिया लागू नहीं कर पाएंगे, वहीं दूसरी ओर छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

स्पष्ट जानकारी नहीं है : यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया बंद करने के फैसले पर विद्यार्थी प्रतिनिधि वैभव बावनकर ने कहा कि स्नातक प्रवेश को लेकर विश्वविद्यालय ने एक राहत भरा निर्णय लिया है। पहले छात्रों को 20 रुपए भरकर ऑनलाइन पंजीकरण करना पड़ता था, फिर कॉलेज में जाकर उसकी प्रति जमा करनी पड़ती थी। विवि ने ऑनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त करने से छात्रों को राहत मिली है। हालांकि स्नातक प्रवेश को लेकर विश्वविद्यालय ने साझा समय-सारणी घोषित नहीं की है। 17 अप्रैल 2025 की अधिसूचना के अनुसार कॉलेजों को प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के विश्वविद्यालय ने निर्देश तो दिए, लेकिन वह अधिसूचना अस्पष्ट है। उसमें पहली सूची, दूसरी सूची, प्रवेश तिथियां या प्रवेश से जुड़ी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। इसका परिणाम यह है कि विवि के संलग्नित कॉलेजों में अपने हिसाब से प्रवेश प्रक्रिया लागू की जाएगी, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ सकता है।

कॉलेजों के चक्कर लगाने पड़ेंगे : वैभव बावनकर ने कहा कि कॉलेजों में गुणवत्ता सूची या प्रवेश सूची अलग-अलग तारीखों में घोषित होने से छात्रों को अंतिम प्रवेश लेते समय परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रों के कई कॉलेजों की प्रक्रिया अब भी ऑनलाइन नहीं है, जिससे छात्रों को हर कॉलेज में जाकर आवेदन करना पड़ता है। यदि प्रत्येक कॉलेज अपनी-अपनी समय-सारणी और सूची जारी करते हैं, तो छात्रों को जानकारी लेने और प्रवेश करने के लिए कई कॉलेजों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, जो बेहद कठिन हो सकता है।

एक समान टाइम टेबल हो : बावनकर ने यह भी कहा कि नागपुर शहर में विदर्भ के कई ग्रामीण इलाकों से छात्र शिक्षा लेने आते हैं। उन्हें इस असंगठित प्रक्रिया से आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है, इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा स्पष्ट और एक समान स्नातक प्रवेश की समय-सारणी बनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा शिकायत निवारण समिति स्थापित करने की मांग की है, ताकि कॉलेजों द्वारा किसी भी छात्र के साथ कोई अन्याय न हो और आरक्षण का सही तरह से पालन किया जाए।

Created On :   24 May 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story