राष्ट्रीय: फरवरी में पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर आने की संभावना

फरवरी में पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर आने की संभावना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के आखिरी हफ्ते में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा सकते हैं, जहां वो 6 हजार करोड़ रुपए की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

वाराणसी, 8 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के आखिरी हफ्ते में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा सकते हैं, जहां वो 6 हजार करोड़ रुपए की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा, ''हालांकि, अभी तक प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन विकास परियोजनाओं को लेकर काम और उद्घाटन यथाशीघ्र होने की प्रबल संभावना है।"

सूत्रों ने कहा कि उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में करखियांव में अमूल संयंत्र और एचपीसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल हैं।

पीएम की प्रस्तावित यात्रा की तारीख रविदास जयंती (24 फरवरी) के साथ मेल खाने की संभावना है। वाराणसी प्रशासन ने सीर गोवर्धनपुर क्षेत्र में 15वीं शताब्दी के कवि और दलित आइकन के जन्मस्थान पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है।

2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद से पीएम मोदी रविदास मंदिर से करीब से जुड़े हुए हैं। वहीं, 2016 और 2019 में रविदास जयंती में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Feb 2024 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story