Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 10 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
  • 10 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 10 May 2025 3:59 AM IST

    अमृतसर में रेड अलर्ट, डिप्टी कमिश्नर की लोगों से घर के अंदर रहने की अपील

    पाकिस्तान सीमा पार से लगातार कायराना हरकत को अंजाम देते हुए सीमा से सटे पंजाब के कई शहरों के रिहायशी इलाकों में हमले करने का प्रयास कर रहा है। जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 लगातार नाकाम कर रहा है। इस बीच अमृतसर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। शहर के डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से घर की लाइटें बंद और खिड़कियों से दूर रहने की अपील की है। बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

  • 10 May 2025 3:33 AM IST

    पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में धमाके की खबर

    भारतीय सेना पाकिस्तान के कायराना हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के बड़े शहर लाहौल, इस्लामाबाद और लाहौर में धमाके होने की खबर सामने आई है। 

  • 10 May 2025 3:23 AM IST

    पंजाब के जालंधर में फिर से ब्लैकआउट

    पंजाब के जालंधर में आसमान में संदिग्ध हवाई गतिविधि की सूचना के आधार पर फिर से ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया है। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन द्वारा संदिग्ध हवाई गतिविधि की पुष्टि की जा रही है। 

  • 10 May 2025 3:01 AM IST

    भारत कर सकता है WTC 2027 के खिताबी मुकाबले की मेजबानी

    भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2027 फाइनल की मेजबानी कर सकता है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पिछले महीने (अप्रैल) जिम्बाब्वे में ICC की एनुअल मीटिंग के दौरान इस संबंध में चर्चा हुई थी, जहां BCCI ने IPL चैयरमैन अरुण धूमल को भेजा था।

  • 10 May 2025 2:53 AM IST

    पाकिस्तान लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का झूठा आरोप

    पाकिस्ताान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया है कि भारत ने “छह बैलिस्टिक मिसाइलें” दागी हैं, जो उसके अपने क्षेत्र में गिरी हैं। सैन्य प्रवक्ता ने शनिवार की सुबह यह संबोधन दिया और आरोप लगाया कि भारत ने अपनी ही धरती पर सिख समुदाय पर मिसाइलें दागी हैं। चौधरी ने दावा किया कि पांच मिसाइलें अमृतसर में और एक मिसाइल आदमपुर में गिरी, ये दोनों ही शहर भारतीय राज्य पंजाब के हैं।

  • 10 May 2025 2:21 AM IST

    पीएम आवास में हुई हाईलेवल मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

    प्रधानमंत्री के आवास पर हाईलेवल मीटिंग हुई। पीएम मोदी के साथ इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी मौजूद रहे। मौजूदा स्थित को लेकर हुई यह बैठक ढाई घंटे से ज़्यादा देर तक चली। 

  • 10 May 2025 2:17 AM IST

    देश में अनाज और पेट्रोल-डीजल का पर्याप्त भंडार

    तेल कंपनियां IOC, BPCL और HPCL ने अलग-अलग बयानों में कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल का पर्याप्त स्टॉक है। घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। इस बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में अनाज का पर्याप्त भंडार है।

  • 10 May 2025 2:02 AM IST

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री से मुलाकात की

    प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल-जुबैर से मुलाकात की। अपनी “गर्मजोशी भरी और सौहार्दपूर्ण बैठक” के दौरान, प्रधानमंत्री ने “पाकिस्तान-सऊदी अरब के भाईचारे के संबंधों की सकारात्मक प्रगति” पर संतोष व्यक्त किया।

    शरीफ ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा कथित मिसाइल और ड्रोन हमलों की कड़ी निंदा की, जिसके परिणामस्वरूप महिलाओं और बच्चों सहित कई निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई। साथ ही, नागरिक बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा।

    पीएमओ के बयान के अनुसार, बैठक के दौरान शरीफ ने कहा कि भारत के “बिना उकसावे और अनुचित आक्रामकता के कृत्यों ने पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया है और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को गंभीर रूप से खतरे में डाला है।”

  • 10 May 2025 1:51 AM IST

    भारतीय सेना ने शुरू की जवाबी कार्रवाई

    न्यूज एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए ड्रोन हमलों के मद्देनजर भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है।

  • 10 May 2025 1:35 AM IST

    भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर पूर्व भारतीय राजदूत विद्या भूषण सोनी का बयान

    भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर पूर्व भारतीय राजदूत विद्या भूषण सोनी ने कहा, "यह दुखद है कि पाकिस्तान ने अतीत से कोई सबक नहीं सीखा है। पाकिस्तान जवाब देने की स्थिति में नहीं है क्योंकि यह एक विफल देश है जिसे सभी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व निकायों ने दशकों से स्वीकार किया है। इसलिए, जब वे इसके लिए तैयार नहीं हैं तो वे कैसे जवाब देंगे? सरकार का कौन सा हिस्सा तैयार है? नागरिक सरकार नियंत्रण में नहीं है। आतंकवादी ताकतें सर्वोच्च शासन कर रही हैं। सेना प्रमुख ऐसे बयान देते हैं जो शायद ही पेशेवर हों और जमीनी स्थिति की वास्तविकता से संबंधित न हों। पाकिस्तान ऐसा मूर्खतापूर्ण कदम कैसे उठा सकता है? उन्होंने भारत को उकसाया। पहलगाम एक बहुत ही शांतिपूर्ण जगह है जहाँ दुर्घटना हुई। यह अनुचित और अनावश्यक था। उन्हें एक संदेश भेजा जाना चाहिए क्योंकि वे ऐसा करते रहते हैं। हम एक जिम्मेदार राष्ट्र हैं। हमने बहुत जिम्मेदारी से जवाब दिया है और हमने कोई ऐसी कार्रवाई नहीं की है जिसमें कोई गलती पाई जा सके। इसलिए एक बार जब उन्होंने पहल की है, तो उन्हें बताया जाना चाहिए कि बहुत हो गया। हम इसे अब और स्वीकार नहीं करने जा रहे हैं। अतः प्रतिक्रिया बहुत ही गणनापूर्ण, बहुत सटीक रही है।" 

Created On :   10 May 2025 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story