Breaking News: आज की बड़ी खबरें 21 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 21 April 2025 4:03 PM IST
इराक की 13वीं अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा एवं प्रतिरक्षा प्रदर्शनी हुई आयोजित
13वीं इराक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रतिरक्षा प्रदर्शनी आधिकारिक रूप से इराक की राजधानी बगदाद में उद्घाटित हुई। प्रदर्शनी में चीन, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान और इराक सहित 24 देशों की 155 सैन्य, सुरक्षा और नागरिक उपकरण कंपनियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में चीनी रक्षा प्रदर्शनी क्षेत्र ने काफी ध्यान आकर्षित किया। प्रदर्शनी में राष्ट्रीय प्रतिरक्षा और सैन्य उद्योग, आतंकवाद विरोधी और दंगा रोकथाम, शहरी सुरक्षा और सामान्य वाहन सहित कई क्षेत्र शामिल हैं। चीनी रक्षा कंपनियां क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति और सैन्य व्यापार बाजार की मांगों के साथ तालमेल बनाए रखती हैं और 'वायु-भूमि सहयोग और भावी थल सेना' जैसे विषयों के अंतर्गत सैन्य उद्योग और प्रौद्योगिकी में कई क्षेत्रों और समाधानों में अत्याधुनिक उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए मॉडल और मल्टीमीडिया का उपयोग करती हैं।
- 21 April 2025 3:41 PM IST
बीजेपी को लेकर अविनाश पांडेय का बयान आया सामने
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव एवं पूर्व सांसद अविनाश पांडेय ने सोमवार को यहां केंद्र सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि आज भाजपा डरी हुई है और जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है। बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेशनल हेराल्ड के मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकर डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री का 'इलेक्शन डिपार्टमेंट' बनकर रह गया है। ईडी के माध्यम से अलोकतांत्रिक कृत्य किए जा रहे हैं। जो विपक्ष में हैं, उनकी आवाज को दबाने के लिए ईडी का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पिछले 11 साल में ईडी मात्र एक प्रतिशत आरोपियों को सजा दिला सकी।
- 21 April 2025 3:16 PM IST
Jabalpur News: अब ट्रांसको के पेंशनर्स वेबसाइट पर बना सकेंगे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
ट्रांसको ने कंपनी के पेंशनरों और आश्रितों के लिए ऑनलाइन सेवाओं को बेहतर बनाने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई सुविधाएं शुरू की हैं। अब पेंशनर वेबसाइट पर कहीं से भी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (जीवन प्रमाण पत्र) बनवा सकते हैं।
- 21 April 2025 2:45 PM IST
Jabalpur News: वाहन चेकिंग के नाम पर सड़कों पर जाम लगा देते हैं परिवहन अधिकारी
जिले की सीमा में जहां भी परिवहन चेक प्वाॅइंट में वाहनों की चेकिंग की जाती है उससे हाईवे और स्टेट हाईवे में वाहनों का जमावड़ा और कई तरह की परेशानी सामने आती है। इन चेकिंग प्वाॅइंट पर तैनात स्टाफ वाहन चालकों को पूरे कागजात और टैक्स पेड होने के बाद भी बेवजह रोके रखता है।
- 21 April 2025 2:35 PM IST
Jabalpur News: विंध्याचल ट्रेन का भरोसा टूटा, अप डाउनर्स को दे रही धोखा
इटारसी से लेकर जबलपुर व नरसिंहपुर व आसपास के अप डाउनर्स की शान माने जाने वाली बीना एक्सप्रेस पर लोग इस कदर भरोसा करते थे कि भले ही कोई दूसरी ट्रेन में खाली सीट भी मिले तो नहीं बैठते थे, क्योंकि बीना हमेशा से 2 मिनट पहले ही गंतव्य तक पहुंचा देती थी।
- 21 April 2025 2:25 PM IST
Jabalpur News: पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर होगा जमानत अर्जी पर निर्णय
अग्रिम जमानत, डिफॉल्ट जमानत, अंतरिम जमानत सहित व्यक्तिगत स्वतंत्रता की मांग करने वाले मुजरिमों को अब जमानत आवेदन के साथ पूर्व में दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी अनिवार्य रूप से कोर्ट को देनी होगी।
- 21 April 2025 2:16 PM IST
Jabalpur News: रादुविवि में 4 साल में 8 की जगह हुए 4 सेमेस्टर, भगवान भरोसे कृषि के छात्र
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्थाएं इतनी लचर हो गई हैं कि विद्यार्थियों को सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें करनी पड़ रही हैं। विवि के कृषि विभाग के एक छात्र ने परेशान होकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई।
- 21 April 2025 2:05 PM IST
Jabalpur News: धूल से बचाने के लिए एक करोड़ के पेवर ब्लाॅक लगाए, उन्हीं को उखाड़कर मलबे में किया तब्दील
शहर की कई कॉलोनियां विकास को तरस रही हैं। सड़कें और फुटपाथ उखड़े पड़े हैं। इस बीच मेडिकल से तिलवारा के बीच का दृश्य न केवल लोगों को दुखी कर रहा है, बल्कि उनके मन में सवाल भी पैदा कर रहा है।
- 21 April 2025 1:55 PM IST
Jabalpur News: पीएम सुरक्षा बीमा का क्लेम पाने के लिए भटक रहा नाॅमिनी
परिवार की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम सुरक्षा बीमा व पीएम ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की गई पर उसमें जिम्मेदार पलीता लगा रहे हैं। मौत के बाद भी नाॅमिनी व परिजनों को बीमा क्लेम का भुगतान प्राप्त नहीं हो रहा है।
- 21 April 2025 1:45 PM IST
Jabalpur News: गर्मी अपने वक्त पर आई, फिर भी जलसंकट की तैयारी में लेटलतीफ
शहर के आधा दर्जन वार्डों में गर्मी शुरू होते ही जलसंकट गहराने लगा है। इनमें ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्र में बसे हुए हैं, वहीं कुछ जगह पाइप लाइन नहीं होने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इन क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है।
Created On :   21 April 2025 8:00 AM IST