Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 24 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
24 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 25 July 2025 1:11 AM IST

    पीएम मोदी एक्स पर शेयर किए अपनी ब्रिटेन यात्रा के मुख्य अंश

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "ब्रिटेन की एक बेहद महत्वपूर्ण यात्रा का समापन। इस यात्रा के परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ियों को लाभान्वित करेंगे और साझा विकास एवं समृद्धि में योगदान देंगे। प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, ब्रिटिश सरकार और जनता के प्रति उनकी गर्मजोशी के लिए आभार। पेश हैं इस यात्रा के मुख्य अंश।"

  • 25 July 2025 1:08 AM IST

    हमारी मंशा मुख्यमंत्री, मंत्री या केंद्रीय मंत्री बनने की नहीं - जीतनराम मांझी

    केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने पार्टी के 10वें स्थापना दिवस पर कहा, "...अभी हमें काफी आगे जाना है। 2015 में जब हमने पार्टी का गठन किया था तब हमारी मंशा मुख्यमंत्री, मंत्री या केंद्रीय मंत्री बनने की नहीं थी। हमारी केवल एक ही मंशा थी कि बिहार में मेरे 9 महीने के कार्यकाल के दौरान जो 35 निर्णय ऐसे लिए गए थे जिनका यदि आज शुद्ध रूप में कार्यान्वयन हो जाए तो बिहार की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति बदल सकती है। नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने धीरे-धीरे हमारे 24 से 25 निर्णयों का कार्यान्वयन किया... हम आगे अपनी पार्टी को अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।"

  • 25 July 2025 12:45 AM IST

    ड्रग्स के खिलाफ जंग लड़ रही गुजरात पुलिस - गृह मंत्री हर्ष सिंघवी

    गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने कहा, "गुजरात पुलिस ड्रग्स के खिलाफ केवल अभियान नहीं चला रही बल्कि एक जंग लड़ रही है। आज गुजरात पुलिस द्वारा भारत-पाकिस्तान की सीमा से हो या समुंद्र की तेज लहरों के बीच से, अलग-अलग शहरों और राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों के साथ छापेमारी करके अनेक ऐतिहासिक सफलताएं ड्रग्स को पकड़ने में दर्ज की गई थी। 400 किलो से ज्यादा ड्र्ग्स, 891 लीटर मादक पदार्थ और उसी के साथ लगभग 875 करोड़ के ड्रग्स को भट्टी में डालकर खाक किया गया है। मुझे इसमें बहुत संतोष मिला। जो ड्रग्स हमारे देश के युवाओं का जीवन बर्बाद करने के लिए भेजा गया था उसे पहले गुजरात पुलिस ने पकड़ा और फिर उसे खाक किया।"

  • 25 July 2025 12:35 AM IST

    क्रिकेटर यश दयाल पर फिर लगा रेप का आरोप

    आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक बार फिर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। जयपुर की रहने वाले लड़की ने सांगनेर सदर पुलिस थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि यश दयाल ने क्रिकेट में उनका करियर बनाने का झांसा देकर उनके साथ दो साल तक रेप किया। पुलिस के मुताबिक लड़की क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी। क्रिकेटर पर आरोप है कि करीब 2 साल पहले जब वह नाबालिग थी, तब यश ने क्रिकेट में करियर बनवाने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। 

  • 25 July 2025 12:16 AM IST

    ऋषभ पंत मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी

    भारतीय क्रिकेटर इशांत शर्मा ने इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के चोट लगने के बावजूद बल्लेबाजी करने पर कहा, "यह दर्शाता है कि वे मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं। अगर आप जीवन में हार नहीं मानते, तो आज किसी भी परिस्थिति में मजबूत वापसी कर सकते हैं।"

  • 24 July 2025 11:55 PM IST

    कोरिया के राजदूत सांग वू लिम अयोध्या पहुंचे

    भारत में कोरिया गणराज्य के दूतावास में कार्यवाहक राजदूत सांग वू लिम ने कहा, "मैं पहली बार अयोध्या आया हूँ। हम रानी हू ह्वांग-ओक की कई साल पहले की कोरिया यात्रा की स्मृति में बने कोरिया के मंडप में हैं। अयोध्या की राजकुमारी हू ह्वांग-ओक ने कोरिया के एक राजकुमार से विवाह किया था, जिसके कारण कोरिया-भारत संबंधों की शुरुआत हुई... हमें यहाँ आकर खुशी हो रही है... मुझे उम्मीद है कि कोरिया और भारत के बीच संबंध और मज़बूत होंगे... यह पार्क भगवान राम मंदिर के बगल में है, जो इसे और महत्वपूर्ण बनाता है।"

  • 24 July 2025 11:30 PM IST

    यूके से मालदीव रवाना हुए पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए मालदीव के माले के लिए रवाना हुए। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर वे 25-26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। यह इस द्वीपीय राष्ट्र की उनकी तीसरी यात्रा होगी और राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के कार्यकाल में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष या सरकार के प्रमुख की पहली यात्रा होगी।

  • 24 July 2025 11:01 PM IST

    श्रेयंका पाटिल और प्रिया मिश्रा भारत 'ए' महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर

    श्रेयंका पाटिल और प्रिया मिश्रा चोट के कारण भारत 'ए' के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "दोनों खिलाड़ी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं और वर्तमान में अपने रिटर्न-टू-प्ले प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं।"

  • 24 July 2025 10:48 PM IST

    इंजरी के बावजूद अर्धशतक लगाने वाले ऋषभ पंत की सचिन तेंदुलकर ने की प्रशंसा

    दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में इंजर्ड पैर के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाने वाले ऋषभ पंत की सराहना की। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दर्द के बावजूद खेलना और उससे उबरना ही ताकत है। पंत ने चोट के बावजूद मैच में वापसी करके और ऐसा प्रदर्शन करके जबरदस्त जज्बा दिखाया। उनका अर्धशतक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जरूरी धैर्य और दृढ़ संकल्प की एक जबरदस्त याद दिलाता है। एक बहादुर प्रयास, और ऐसा प्रयास, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। शाबाश, ऋषभ।”

  • 24 July 2025 10:39 PM IST

    मध्य प्रदेश नीमच में आयुष्मान योजना गरीबों के लिए बना वरदान, लाभार्थियों ने पीएम मोदी का जताया आभार

    मध्य प्रदेश के नीमच जिले के गांवों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से सबसे कमजोर लोगों को जीवन रक्षक स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रही है।

Created On :   24 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story