Breaking News: आज की बड़ी खबरें 26 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 26 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
26 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 26 Aug 2025 3:00 PM IST

    मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल

    मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली के विरोध में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी दी थी। सोमवार को सभी डॉक्टर्स ने हाथ में काली पट्‌टी बांधकर सांकेतिक हड़ताल की थी। शाम को एडीएम की मौजूदगी में आयोजित समन्वय बैठक में सिम्स प्रबंधन ने एमटीए की सभी मांगों को मान लिया है।

  • 26 Aug 2025 2:50 PM IST

    तामिया अस्पताल से डॉक्टर-नर्स समेत स्टाफ गायब

    तामिया सिविल अस्पताल में नाइट ड्यूटी के दौरान अक्सर चिकित्सा स्टाफ गायब रहता है। कई बार घायलों का इलाज ड्यूटी पर मौजूद नॉन चिकित्सा स्टाफ करता है। एक ऐसा ही मामला रविवार-सोमवार दरमियानी रात सामने आया, जब एक्सीडेंट में घायल दो युवकों को तामिया अस्पताल लाया गया।

  • 26 Aug 2025 2:38 PM IST

    शादी का वादा कर 7 साल तक किया शोषण, फिर दूसरी लडक़ी से कर लिया विवाह

    सिटी कोतवाली पुलिस ने शादी का वादा कर 7 साल तक युवती का दैहिक शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पुष्पेन्द्र पुत्र जगजाहिर कुशवाहा 25 वर्ष, ने वर्ष 2019 में परिचित युवती से दोस्ती कर नजदीकियां बढ़ाई और शादी का भरोसा दिलाते हुए शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए, यह सिलसिला वर्ष 2023 तक चलता रहा।

  • 26 Aug 2025 2:25 PM IST

    सिविल लाइन थाना अंतर्गत बस की ठोकर से बाइक सवार की मौत

    सिविल लाइन थाना अंतर्गत रैगांव मोड़ पर तेज रफ्तार बस की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रामप्रकाश पुत्र बृजलाल कुशवाहा 20 वर्ष, निवासी मुड़हा कला, थाना रैगांव, सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर ट्रैक्टर एजेंसी में ड्यूटी के लिए सतना आ रहा था।

  • 26 Aug 2025 2:15 PM IST

    लापता युवक की नदी में मिली लाश, परिजन को हत्या का संदेह

    नादन-देहात थाना अंतर्गत जरमोहरा गांव के पास बरसाती नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामजी पाठक पुत्र विष्णुदत्त पाठक 35 वर्ष, निवासी चोरहटा, थाना रामपुर बाघेलान, रविवार की दोपहर को घर से निकल गया, मगर देर शाम तक वापस नहीं आया।

  • 26 Aug 2025 2:05 PM IST

    बुजुर्ग महिला पर हमला कर बदमाशों ने नकदी समेत उड़ाए गहने

    सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहरौरा इलाके में एक घर से चोरों ने नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार करने के साथ बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हीरा सिंह पुत्र गोरेलाल सिंह 42 वर्ष, अपने परिवार के साथ पतेरी तालाब के पास घर बनाकर रहते हैं।

  • 26 Aug 2025 1:55 PM IST

    चार दिन से लापता युवक की कुएं में मिली लाश

    सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धवारी से चार दिन पहले गायब हुए 20 वर्षीय युवक की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि राज पुत्र विनोद रैकवार, निवासी गली नंबर-2 धवारी, अपने ही मोहल्ले की एक दुकान में नौकरी कर रहा था।

  • 26 Aug 2025 1:46 PM IST

    औचक निरीक्षण के पहले दिन जब्त किए गए 6 ऑटो रिक्शा

    शहर में अराजक यातायात के लिए प्रत्यक्षत: जिम्मेदार ई एवं ऑटो रिक्शा के खिलाफ औचक एक्शन लेते हुए एआरटीओ की टीम ने सोमवार को मैहर बायपास से सतना नदी के बीच 45 वाहन चेक किए। इनमें 25 ई एवं ऑटो रिक्शा थे। इस दौरान 2 ऐसे ई-रिक्शा पकड़ में आए जिनका बीमा नहीं था।

  • 26 Aug 2025 1:35 PM IST

    बाजार में भारी भीड़, जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन

    हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी की खरीददारी को लेकर मुख्य बाजार में भारी भीड़ रही। भीड़ का ये सिलसिला देर शाम तक नहीं थमा। इस दौरान वाहनों का जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया।

  • 26 Aug 2025 1:25 PM IST

    बुजुर्ग मरीज को खाट पर लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण

    कोठी ब्लाक के गुलवा और मनकहरी जैसे दो बड़े गांवों को जोडऩे वाली मिट्टी की एक किलोमीटर लंबी नदी रोड अबकि धारदार बारिश में बह गई। हालत कितनी बदतर है, अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को गंभीर रुप से बीमार गुलुवा गांव के 72 वर्षीय बुजुर्ग रामगुन कुशवाहा को ग्रामीण खाट पर लेकर लगभग एक किलोमीटर दूर डॉक्टर के पास ले गए।

Created On :   26 Aug 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story