Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 30 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
30 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 30 July 2025 10:51 AM IST

    भारतीय रुपया में गिरावट

    भारतीय रुपया में आज बीते दिन के मुकाबले 30 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 87.12 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार की सुबह रुपया 86.83 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 86.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

  • 30 July 2025 10:40 AM IST

    निफ्टी 24840 के पार

    मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (30 जुलाई 2025, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.50 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,843.60 के स्तर पर खुला।

  • 30 July 2025 10:30 AM IST

    सेंसेक्स में 60 अंक की तेजी

    मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (30 जुलाई 2025, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 60.20 अंक यानि कि 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,398.15 के स्तर पर खुला।

  • 30 July 2025 10:18 AM IST

    सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 2 आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

     सुरक्षाबलों ने एक बार फिर अपनी वीरता का प्रमाण दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने बुधवार (30 जुलाई) की सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि देगवार सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास आतंकियों के घुसपैठ की खबर मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर बड़ी कामयाबी हासिल की। आपको बता दें कि, मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी था।

  • 30 July 2025 10:12 AM IST

    8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की लहरें

    रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इससे 4 मीटर (करीब 13 फीट) ऊंची सुनामी उठी, जिसमें कई इमारतों को नुकसान पहुंचा। जापान और अमेरिका के कुछ इलाकों में लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए अलर्ट जारी किया गया। कामचटका प्रायद्वीप के तट पर 8.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे प्रशांत क्षेत्र में काफी चिंता फैल गई।

  • 30 July 2025 10:11 AM IST

    शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, इन्फ्रा शेयरों में तेजी

    भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। सुबह 9:35 पर सेंसेक्स 168 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,506 और निफ्टी 55 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,877 पर था। दिग्गज इन्फ्रास्ट्रक्चर एलएंडटी की ओर से अच्छे नतीजे पेश किए जाने के कारण, शुरुआती कारोबार में इन्फ्रा शेयरों में तेजी देखी जा रही है और निफ्टी इन्फ्रा इंडेक्स 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

  • 30 July 2025 10:00 AM IST

    ब्रिटेन सितंबर में फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे सकता है

    ब्रिटेन की सरकार ने इजरायल से कहा है कि वह गाजा में लोगों की बदतर हालत को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए और लंबे समय तक चलने वाली शांति के लिए गंभीरता से काम करे। अगर ऐसा नहीं होता है, तो ब्रिटेन सितंबर में फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे सकता है, ताकि दो देशों वाले समाधान (द्वि-राज्य समाधान) की संभावना को बचाया जा सके।

  • 30 July 2025 9:47 AM IST

    ट्रंप ने रूस को दी चेतावनी, कहा- 10 दिन में यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म न हुआ तो कड़े टैरिफ का सामना करना होगा

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए 10 दिन की समय सीमा दी है। यह घोषणा उन्होंने स्कॉटलैंड की यात्रा से वाशिंगटन लौटते समय पत्रकारों से बातचीत में की। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर रूस 10 दिन में युद्धविराम पर सहमत नहीं होता, तो अमेरिका रूस पर "कड़े टैरिफ और अन्य प्रतिबंध" लगाएगा।

  • 30 July 2025 9:36 AM IST

    कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

    कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बुधवार को एक दिन के लिए श्री अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पहलगाम और बालटाल बेस कैंप से यात्रा को फिलहाल रोका गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक्स पोस्ट में लिखा, "पहलगाम और बालटाल से श्री अमरनाथजी यात्रा एक दिन के लिए स्थगित। पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा 30 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि 30 जुलाई की सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण, बालटाल और नुनवान/चंदनवाड़ी दोनों आधार शिविरों से यात्रा शुरू नहीं हो पाई है। श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 3.93 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।"

  • 30 July 2025 9:10 AM IST

    बिहार सीएम नीतीश कुमार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि का किया ऐलान

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने आशा और ममता कार्यकर्ताओं की मानदेय राशि में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

Created On :   30 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story