महिला विश्व कप श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, इंग्लैंड के खिलाफ टीम में बदलाव

कोलंबो, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका ने महिला विश्व कप 2025 के 12वें मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। गीली आउटफील्ड के चलते टॉस में कुछ देरी देखने को मिली। यह मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी है।
श्रीलंका ने इस मुकाबले में एक बदलाव किया है। देवमी विहंगा को अचिनी कुलसुरिया के स्थान पर मौका दिया गया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ ही इस मैच में उतरी है।
टॉस जीतने के बाद श्रीलंकाई कप्तान चामरी अथापथु ने कहा, "मैं अपनी गेंदबाजी यूनिट को लेकर बहुत आश्वस्त हूं। हमारे पास अच्छी और अनुभवी गेंदबाजी यूनिट है। स्पिन के लिए भी परिस्थितियां अच्छी हैं। अगर हम इंग्लैंड को 200-240 के स्कोर तक रोक सकें, तो अच्छा रहेगा।"
वहीं, इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने कहा, "टॉस जीतकर मैं बल्लेबाजी ही चुनती। मैं इस फैसले से बेहद खुश हूं। उम्मीद है कि यह पिच अच्छी होगी।"
श्रीलंकाई टीम की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए जीत का खाता खोलने की है। इस टीम ने भारत के विरुद्ध अपना पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से गंवाया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अगला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा। यह टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है।
दूसरी ओर, इंग्लैंड इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरा है। इस टीम ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अपना पहला मैच 10 विकेट से जीता था, जिसके बाद उसे बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट से जीत मिली। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
वनडे इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड की महिला टीम ने 17 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि श्रीलंकाई टीम महज एक ही मैच जीत सकी। शेष दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : हसीनी परेरा, चामरी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैंब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ और लॉरेन बेल।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 3:13 PM IST