उत्तर प्रदेश नरेंद्र कश्यप ने की नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रखने की अपील, कहा-ऐसा कर दिखाएं बड़ा दिल

उत्तर प्रदेश नरेंद्र कश्यप ने की नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रखने की अपील, कहा-ऐसा कर दिखाएं बड़ा दिल
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखने की अपील की। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मीट का कारोबार करने वाले लोगों को खुद बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी दुकानों को बंद रखना चाहिए।

लखनऊ, 23 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखने की अपील की। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मीट का कारोबार करने वाले लोगों को खुद बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी दुकानों को बंद रखना चाहिए।

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि नवरात्रि का समय सनातन धर्म का अनुसरण करने वाले लोगों के लिए खासा मायने रखता है। ऐसी स्थिति में जो लोग मीट का कारोबार करते हैं, उन्हें अपनी दुकानें बंद रखनी चाहिए।

उन्होंने दिल्ली सरकार की तरफ से रामलीला और दुर्गा पूजा के आयोजन में माइक बजाने की समय सीमा बढ़ाए जाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने इस फैसले से हिंदुओं की आस्था का विशेष ख्याल रखा है।

निसंदेह इस देश में हिंदुओं की सबसे ज्यादा आबादी है। ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि दिल्ली सरकार के इस फैसले का हम सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए।

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार ने रामलीला और दुर्गा पूजा के आयोजन में माइक चलाने की सीमा को रात 10 से बढ़ाकर 12 बजे तक कर दिया है तो हम सभी लोगों को दिल्ली सरकार का आभार प्रकट करना चाहिए। हमें इसे लेकर किसी भी प्रकार का सवाल नहीं उठाना चाहिए। दिल्ली सरकार ने ऐसा करके इस देश के सनातन धर्म के लोगों की भावनाओं का खास ख्याल रखा है।

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के जातियों के नाम पर रैलियां नहीं करने के निर्देश का भी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करके उत्तर प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश में जातियों के नाम पर भेदभाव नहीं हो।

उन्होंने कहा कि लोगों के बीच में जाति के नाम पर कोई भी तत्व नफरत फैलाने की कोशिश नहीं करे, क्योंकि जाति के नाम पर आयोजन करने से आपसी सद्भाव को कमजोर करने का काम होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story